Hindi News /
Jobs /
Apply Like This For A Job In Ola Uber You Will Earn Handsomely
OLA-UBER में जॉब करने के लिए ऐसे करें अप्लाई, होगी तगड़ी कमाई
India News (इंडिया न्यूज़), OLA-UBER: आज अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है तो ऐसा नहीं है कि वक्त पर आप कहीं पहुंच नहीं सकते हैं। एक जमाना था जब लोगों को कहीं आने जाने के लिए सोचना पड़ता था। समय बदला और इस समस्या का समाधन बनकर निकला OLA-UBER ना केवल चार कार बल्कि […]
India News (इंडिया न्यूज़), OLA-UBER: आज अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है तो ऐसा नहीं है कि वक्त पर आप कहीं पहुंच नहीं सकते हैं। एक जमाना था जब लोगों को कहीं आने जाने के लिए सोचना पड़ता था। समय बदला और इस समस्या का समाधन बनकर निकला OLA-UBER ना केवल चार कार बल्कि बाइक भी।
आज के टाइम में ये दोनों ही बहुत डिमांड में हैं। इसके पीछे की वजह है अच्छी सर्वीस। यह ना केवल अपने ग्राहकों को बल्कि उनके यहां काम करने वाले लोगों को भी मोटी रकम देता है। तो अगर आप भी इसमें ड्राइवर बनना चाहते हैं तो जान लीजिए क्या है नियम।
OLA-UBER
उबर ड्राइवर बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई
इसके लिए आपको उबर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर जॉब के लिए ऑनलाइन साइन अप करना होगा।
अगर आपके पास कोई पर्सनल कार है तो उसकी डिटेल्स लिखें।
अगर आपके पास कार नहीं हैं तो कंपनी आपको कार प्रोवाइड कराएगी।
इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (येलो बैज), आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स(एक कैसंल चेक/पासबुक) आदि जमा कर दें।
इसके अलावा फोन नंबर और एड्रेस भरें।
इसके बाद परमानेंट एड्रेस प्रूफ जमा करें।
इन सबके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
कुछ दिनों में आपके पास कंपनी का रिप्लाई आ जाएगा।
ओला में कैब ड्राइवर बनने के ऑनलाइन अप्लाई
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें- https://drive.olacabs.com/।
लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आगे का प्रोसेस पूरा करें, इसके लिए वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (येलो बैज), आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स (कैंसल्ड चेक/पासबुक), फोन नंबर, परमानेंट और करंट एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है।