Hindi News / Jobs / Benefit Of 10 Lakhs In 4 Years Along With Very Attractive Facilities Know Full Details

Indian Army Agniveer Salary 2025: 4 साल में 10 लाख का फायदा साथ ही बेहद आकर्षक सुविधाएं ,जाने पूरी डिटेल

Indian Army Agniveer Salary 2025: अग्निवीरों को आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ-साथ कई भत्ते और रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त रकम का फायदा मिलेगा। चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीरों को करीब...

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Army Agniveer Salary 2025: अगर आप इंडियन आर्मी में अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है। Indian Army Agniveer Salary 2025 के तहत अग्निवीरों को आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ-साथ कई भत्ते और रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त रकम का फायदा मिलेगा। चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीरों को करीब 10.04 लाख रुपये का सेवानिधि पैकेज मिलेगा, जिसमें सरकार की ओर से मिलने वाला योगदान भी शामिल होगा।

पहले साल से ही शानदार सैलरी

RRB Technician Grade 3 Result 2025 Out: RRB तकनीशियन ग्रेड-3 का रिजल्ट घोषित, जानें कहां और कैसे देखें अपने अंक

indian Army Agniveer Salary 2025

अग्निवीरों को पहले साल से ही 30,000 प्रति माह की सैलरी मिलेगी, जिसमें से 21,000 रुपये इन-हैंड सैलरी होगी, जबकि 9,000 रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा होंगे। इस फंड में सरकार भी समान योगदान करेगी। सैलरी हर साल बढ़ती जाएगी। दूसरे साल सैलरी 33,000, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40,000 हो जाएगी। चार साल की सेवा के बाद कुल कॉर्पस फंड 5.02 लाख हो जाएगा, जिसमें सरकार का योगदान भी शामिल होगा।

चार साल में कुल कमाई

– पहला साल: 3.6 लाख सालाना
– दूसरा साल: 3.96 लाख सालाना
– तीसरा साल: 4.38 लाख सालाना
– चौथा साल: 4.8 लाख सालाना

चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख रुपये का सेवानिधि पैकेज मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिससे वे सिविलियन करियर में आसानी से आगे बढ़ सकेंगे।

कहीं आप तो नहीं बैठते घर की दहलीज पर? नहीं तो खाली हो जाएगी भरी हुई जेब

रिस्क और हार्डशिप भत्ते का फायदा

अग्निवीरों को बेसिक सैलरी के अलावा रिस्क और हार्डशिप भत्ते का भी फायदा मिलेगा। हालांकि, उन्हें प्रोविडेंट फंड (PF) का लाभ नहीं मिलेगा और न ही उन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा, अग्निवीर आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF) के तहत भी कवर नहीं होंगे। लेकिन चार साल की सेवा के दौरान उन्हें हर महीने भत्तों के साथ अच्छी सैलरी मिलेगी।

1.65 करोड़ रुपये का बीमा कवर

सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा बीमा कवर भी तय किया है। इसमें 48 लाख का बीमा कवर, 50 लाख वित्तीय संस्थाओं से एमओयू के तहत,44 लाख एक्स ग्रेशिया, 8 लाख आर्मी वेलफेयर फंड से और 13 लाख सर्विस के बैलेंस पे के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा, 2.3 लाख रुपये सेवानिधि के तौर पर मिलेंगे।Indian Army Agniveer Salary 2025 युवाओं के लिए सेना में शानदार करियर का सुनहरा मौका है। शानदार सैलरी, भत्ते और रिटायरमेंट पैकेज के साथ, अग्निवीरों को भविष्य में उज्ज्वल करियर की गारंटी मिलती है।

Tags:

Agniveer Salary 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue