India News (इंडिया न्यूज), RRB Technician Grade 3 Result 2025 Out: परीक्षाओं के बाद छात्रों को जिस चीज के सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो है उसका परिणाम। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन ग्रेड 3 के पद के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।
परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाता है। यह सभी प्रतिभागियों के स्कोरकार्ड और सभी श्रेणियों के कटऑफ अंकों के साथ घोषित किया जाता है। योग्य उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के दस्तावेज़ सत्यापन चरण में आगे बढ़ेंगे। परिणाम को https://rrb.digialm.com/EForms/configuredHtml/2667/92089/login.html URL के माध्यम से देखा जा सकता है।
RRB Technician Grade 3 Result 2025 Out
परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड-3 परीक्षा का आयोजन 20 से 30 दिसंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा के बाद 6 जनवरी 2025 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 11 जनवरी 2025 तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही घोषित हो सकता है। इसके अलावा आरआरबी की ओर से फिलहाल असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर ये बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी
यह परीक्षा आज और कल यानी 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्तियां उठाने का मौका दिया जाएगा। आपत्ति प्रक्रिया पूरी करने के बाद बोर्ड की ओर से चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी।