India News(इंडिया न्यूज़),SSC GD Constable Result 2025: देशभर के लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से आयोजित SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी हो सकता है। परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के समाधान के बाद फाइनल रिजल्ट जारी करने की तैयारी हो रही है।
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
SSC GD Result 2025
SSC GD कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर “SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. पीडीएफ फॉर्मेट में खुलने वाले रिजल्ट को डाउनलोड करें।
4. अपने रोल नंबर को पीडीएफ में खोजें।
5. यदि रोल नंबर मिल जाता है, तो समझिए कि आप अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं!
कटऑफ पार की तो अगला राउंड पक्का!
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, वे अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे। अगला राउंड फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) होगा। इन टेस्ट्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों को पार करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न फोर्सेज में नियुक्ति दी जाएगी।
भर्ती की पूरी डिटेल
SSC इस भर्ती के जरिए कुल 39,481 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इनमें:
– BSF – 15,654 पद
– CISF – 7,145 पद
– CRPF – 11,541 पद
– SSB – 819 पद
– SSF – 35 पद
– NCB – 22 पद
फाइनल रिजल्ट पर टिकी निगाहें!
अब लाखों उम्मीदवारों की नजरें SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकी हुई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। रिजल्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की पूरी उम्मीद है।