India News (इंडिया न्यूज), Income Tax Recruitment 2025:आयकर विभाग (Income Tax) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (हैदराबाद) में स्टेनोग्राफर ग्रेड II, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 56 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है, यानी अगर आप खेल के क्षेत्र में अच्छे हैं तो सरकारी नौकरी पाने का ये शानदार मौका है।
Income Tax Department Hiring 2025: भर्ती के तहत भरे जाने वाले पद
Income Tax Department vacancy 2025
आयकर विभाग इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड II के 2 पद, टैक्स असिस्टेंट के 28 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 26 पद भरेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के मानदंड पूरे करने होंगे। स्टेनोग्राफर ग्रेड II और टैक्स असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है, जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है।
UPPSC Agriculture Services Admit Card 2025 Out: यहां जानिए डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
Income Tax Department Eligibility: योग्यता और सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 12वीं पास, टैक्स असिस्टेंट के लिए स्नातक डिग्री और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए मैट्रिकुलेशन (10वीं) जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड II और टैक्स असिस्टेंट के लिए सैलरी 25,500 से 81,100 (लेवल 4, 7वां सीपीसी पे मैट्रिक्स) होगी, जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए सैलरी 18,000 से 56,900 (लेवल 1) तय की गई है।
Income Tax Department Selection Process 2025: कैसे होगा सेलेक्शन
स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को *डिक्टेशन टेस्ट* और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट पास करना होगा। टैक्स असिस्टेंट के लिए की-डिप्रेशन टेस्ट और MTS के लिए भर्ती नियमों के अनुसार चयन किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इस मौके को हाथ से न जाने दें! ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxhyderabad.gov.in पर विजिट करें।