Hindi News / Kaam Ki Baat / Follow These Methods To Keep The House Cool In Summer

जानिए बिना एसी कूलर के घर कैसे रखें ठंडा

इंडिया न्यूज: आज के समय में देश के कई राज्य बिजली संकट से जूझ रहे हैं, ऊपर से उफ्फ ये गर्मी। अब जरा सोचिए घर में बिजली नहीं और कोई मेहमान आ जाए, तो आप क्या करेंगे। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर बिजली नहीं है, तब भी घर कैसे ठंडा रहेगा। मान […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:
आज के समय में देश के कई राज्य बिजली संकट से जूझ रहे हैं, ऊपर से उफ्फ ये गर्मी। अब जरा सोचिए घर में बिजली नहीं और कोई मेहमान आ जाए, तो आप क्या करेंगे। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर बिजली नहीं है, तब भी घर कैसे ठंडा रहेगा।

मान लीजिए आपका घर ग्राउंड फ्लोर में है तो आप खिड़की पर खस (एक तरह की घास) लगाएं और बीच-बीच में पानी डालते रहें। सोफे पर अगर ज्यादा कुशन रखते हैं तो थोड़ा कम कर दें। फॉल्स सीलिंग लगा लें। थोड़े पैसे खर्च होंगे पर गर्मी से राहत मिलेगी। ड्रॉइंग रूम में एक मिट्टी के पॉट में पानी में थोड़ी सी गुलाब के फूल की पत्तियां रख दें। ये आंखों को ठंडक का अहसास कराती हैं। इससे आपको घर में बिजली जाने पर भी गर्मी का ज्यादा एहसास नहीं होगा।

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

घर को ठंडा रखने के लिए ये करें

जानिए बिना एसी कूलर के घर कैसे रखें ठंडा

गर्मी के मौसम में हल्के रंग की और कॉटन की बेडशीट का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों के घर में सीधी धूप पूरे दिन आती है। वहां डबल पर्दे लगाएं। ठंडक बनाए रखने के लिए नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक चुनें। गर्मी कम करने के लिए खिड़कियों से पर्दे हटाकर बैंबू चिक ब्लाइंड लगा सकते हैं। सुबह और शाम इसे खुला रखें। दोपहर में बंद रखा जा सकता है।

घर को ठंडा रखने के लिए ये सावधानी रखें

दोपहर में खिड़कियां खुली नहीं रखें। बता दें खिड़की खुली रखने से 30 फीसदी गर्माहट घर के अंदर आती है। कालीन बिछा रखी है तो उसे हटा दें। ये कमरे को ठंडा करने में मदद नहीं करते हैं। कमरे में कपड़ों के गट्ठर रखते हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें या अलमारी में डाल दें। कमरा गंदा नहीं रखना चाहिए। गंदगी हवा के बहाव को रोकती है, जिससे कमरा गर्म रहता है। डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं, ऐसे कलर के पर्दे, बेडशीट या कपड़े इस्तेमाल न करें। बिजली न होने पर किचन में ऐसा खाना न पकाएं कि धुआं फैले।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue