इंडिया न्यूज़: (Holi Special Dahi Bhalle Recipe) कुछ ही दिनो में होली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में हर कोई इस त्योहार की तैयारियां जोरो-शोरों से कर रहें हैं। बता दें कि इस साल रंगों का ये त्योहार 8 मार्च 2023 को सेलिब्रेट किया जाएगा। ये पर्व हर साल काफी धूमधाम से मनाया जाता है। होली के नमकीन जायकों में दही भल्ले बनने तो तय होते हैं लेकिन अगर आप मेहमानों को कुछ अलग खिलाना चाहती हैं, तो उन्हें सर्व करें मसूर दाल भल्ले। तो यहां जानिए 3 लोगो के लिए दही भल्ले की ये रेसिपी।
मसूर दाल- 1 कप, दही- 300 ग्राम, लाल मिर्च- 1 चम्मच, जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, हरी मिर्च- 1-2 मिर्च कटी हुई, कद्दूकस अदरक- 1 चम्मच, धनिया- 1 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, तलने के लिए तेल
Holi Special Dahi Bhalle Recipe.
भुना जीरा पाउडर- 1/4 चम्मच, चाट मसाला- 1/4 चम्मच, काला नमक- स्वादानुसार