Hindi News / Kaam Ki Baat / Platform Ticket Prices Increase Big Blow To The Festive Season Of Southern Railway

Indian Railways: दक्षिण रेलवे का त्यौहारी सीजन पर बड़ा झटका, दोगुने हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

Indian Railways: त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई रेलवे में सफर करता है। लेकिन त्यौहार के समय में ट्रेन की टिकट मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। साथ ही टिकट के दाम भी कई बार बढ़ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि त्यौहारी सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Indian Railways: त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई रेलवे में सफर करता है। लेकिन त्यौहार के समय में ट्रेन की टिकट मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। साथ ही टिकट के दाम भी कई बार बढ़ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि त्यौहारी सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। दक्षिण रेलवे ने इसे लेकर जानकारी दी है कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने होने वाले हैं। जो टिकट पहले 10 रुपये में मिल जाती थी। अब उसके लिए आपको 20 रुपये देने पड़ेगे।

आपको बता दें कि रेलवे के अनुसार ने ऐसा इसलिए किया गया है ताकि त्योहारों के समय भीड़भाड़ कम हो। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक यह दाम इतने ही रहने वाले हैं। चेन्नई डिवीजन में यह दाम बढ़ाए गए हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 रेलवे स्टेशन इसके तहत आएंगे। रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है कि इस निर्णय से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही यात्री प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त भीड़ से बच पाएंगे।

टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब

Platform ticket prices increase

कई मौकों पर रेलवे बढ़ा चुका दाम

जानकारी दे दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने कर दिए हैं। रेलवे की ओर से कई मौकों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा हुआ है। कोविड काल के समय में प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही अलग-अलग जोन में त्योहारों के मौके पर दाम बढ़ा दिए जाते हैं। इसे भले ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन इससे गरीबों की जेब पर काफी असर पड़ता है।

दशहरा उत्सव को लेकर भी बढ़े दाम

दशहरा उत्सव के चलते कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद के काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसे लेकर रेलवे ने कहा था कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर अब 20 रुपये कर दी गई है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट करते हे कहा था कि “देश के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी त्योहारों को लेकर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।”

Tags:

Hindi NewsIndian RailwaysTrain Ticket

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue