ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर

1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 29, 2022, 11:39 am IST
ADVERTISEMENT
1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
1 जून से देश में कई ऐसे नियम बदल रहे हैं जिनका सीधा सरोकार आपसे है। इन नियमों में बदलाव का असर आपकी जेब पर पड़ सकता हैं। ऐसे में जरूरी है कि पहले ही इन नियमों में होने वाले बदलाव के बारे में जान लें। 1 जून से एक ओर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं तो वहीं एक्सिस बैंक में बचत खाताधारकों से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है।

आइए संक्षिप्त में जानते हैं 1 जून से होने वाले नियमों के बारे में-

बढ़ सकती है LPG Gas Cylinder की कीमतें

1 जून 2022 से LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। हर महीने की पहली तारीख को कीमतें तय होती है। इस बार कीमतें बढ़ने की संभावना है। अत: यदि आप आने वाले दिनों में सिलेंडर बुक करवाना चाहते हैं तो आज ही करवा लें ताकि बढ़ी हुई कीमतों का असर इस महीने आपकी जेब पर न पड़े।

महंगा होगा गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

Vechicle Insurance

1 जून से वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि पिछले 3 साल में पहली बार की जा रही है।

परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपए के मुकाबले अब 2094 रुपए होगा। 1500 CC की कारों का प्रीमियम जो पहले 3221 रुपए था उसे भी बढ़ाकर 3,416 रुपए कर दिया गया है।

एक्सिस बैंक में बदलेंगे सेविंग्स अकाउंट के नियम

Axis Bank

1 जून से एक्सिस बैंक में अब सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी हो रही है। सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को एक्सिस बैंक के सभी तरह के सेविंग अकाउंट में 15,000 की जगह न्यूनतम 25,000 रुपए रखने होंगे या फिर 1 लाख रुपए टर्म डिपॉजिट रखना अनिवार्य होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लेनदेन पर सर्विस चार्ज

1 जून से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों पर सर्विस चार्ज बढ़ने वाला हैं। नए नियमों के तहत इस बैंक के ग्राहकों पर 15 जून से कैश लेन-देन फीस लगेगी। अब हर महीने पहले 3 नकद निकासी, नकद जमा और मिनी स्टेटमेंट लेने पर कोई फीस नहीं होगी। मुफ्त लेन-देन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपए और जीएसटी लगेगा। वहीं मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपए और जीएसटी लगेगा।

ये भी पढ़ें : ऐसा शेयर जिसने 6 महीने में एक लाख के बना दिए 66 लाख

देश के 32 नए जिलों में खुलेंगे हॉलमार्किंग सेंटर्स

1 जून 2022 से सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। देश के 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे।

SBI का होम लोन होगा महंगा

SBI

1 जून से एसबीआई में होम लोन महंगा हो जाएगा। दरअसल, बैंक अब अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानि EBLR को 40 प्वाइंट बढ़ा रहा है। अब EBLR 7.05 प्रतिशत हो जाएगा जबकि RLLR की दर भी 6.65 प्रतिशत + CRP हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT