इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SBI Changed The Interest Rate: देश में स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) पब्लिक सेक्टर का बैंक है और ये भारत सरकार के स्वामित्व में आता है जो काफी अच्छी बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राहकों को देता है और जरूरतमंद लोगों को लोन जैसे सुविधाएं भी देता है। लेकिन अब एसबीआई ने (fixed deposit) फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में काफी बदलाव किया गया है। बता दें एसबीआई ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ाई है।
State Bank Of India: एसबीआई की वेबसाइट अनुसार बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। बैंक ने इस अवधि की एफडी पर ब्याज की दर को पांच से बढ़ाकर 5.10 फीसदी कर दिया है। इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 5.50 से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है। नई ब्याज दर 15 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं। ब्याज की यह दरें दो करोड़ रुपए की एफडी से कम के लिए हैं।
SBI Changed The Interest Rate
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अन्य अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। एसबीआई ने पांच से दस साल की अवधि के एफडी पर सबसे ज्यादा 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस अवधि के लिए बैंक सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश करता है।
READ ALSO: PNB Minimum Balance Rules: पीएनबी ने आवश्यक सेवाओं पर बढ़ाया चार्ज, 15 जनवरी से होगा लागू
Connect With Us: Twitter Facebook