इंडिया न्यूज।
TIGHT JEANS NOT CONFOTABLE: फैशन के चलते कई बार लड़के व लड़कियां टाइट जींस पहन लेते हैं। इससे स्कीन में एलर्जी (HEALTH) शुरू हो जाती है। खासकर गर्मी (SUMMER CLOSTH)के मौसम ये समस्या अक्सर देखी जा सकती है। फैशन के साथ आपको किस तरह के कपड़े उपयोग में लेने चाहिए आइए आपको बताते है कुछ टिप्स।
TIGHT JEANS NOT CONFOTABLE:
तेज धूप और गर्मी में टाइट जींस पहनने से कई लोगों को स्किन एलर्जी हो जाती है। ऐसे लोगों को लूज-फिटिंग स्ट्राइप्ड ट्राउजर(LOOSE FITTING SATRIPED) पहनना चाहिए।
आप भी इस मौसम में लूज फिटिंग स्ट्राइप्ड ट्राउजर पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स-
स्ट्राइप्ड डेनिम पैंट पर डेनिम क्रॉप टॉप अच्छा लगता है।
इसके साथ ग्राफिक टी-शर्ट और कलरफुल जूते अच्छे लगेंगे।
ट्राउजर से मैचिंग सिंगल कलर का टॉप पहनें।
अगर आप चाहें तो स्ट्राइप्ड ट्राउजर के साथ सिंपल टॉप, शर्ट या टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप चाहें तो स्ट्राइप्ड ट्राउजर के साथ सिंपल टॉप, शर्ट या टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं।
एक बार फिर इसका फैशन लौट आया है। इनमें 3-10 सेमी (1-4 इंच) के मोटे सोल होते हैं। कम हाइट वाले लोग इसे पहनते हैं। ये हाई हील्स की तुलना में काफी आरामदायक होते हैं। ये सिर्फ शूज ही नहीं, बल्कि बूट्स और हील्स के पैटर्न में भी आते हैं।
जींस और लंबे ब्लेजर के साथ प्लेटफॉर्म शूज पहनें। ये लुक को स्टाइलिश बना देगा।
आरामदायक पैंट के साथ लूज टॉप और प्लेटफॉर्म शूज पहनें।
इस फैशन वीक में भी कलर कॉम्बिनेशन काफी अच्छा दिखा।
इस मौसम में डार्क कलर से परहेज करें और हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें। डार्क कलर के कपड़ों में आपको ज्यादा गर्मी लगेगी।
बोल्ड और डार्क मेकअप न करें। गर्मी के दिनों में लाइट और नैचुरल मेकअप का इस्तेमाल करें। न्यूड शेड की लिपस्टिक, आईशैडो और हल्का लाइनर आपको परफेक्ट लुक देगा।
गर्मी में हल्के कपड़े खरीदें, जैसे- सूती, रेशम और शिफॉन। स्किन टाइट की जगह लूज टॉप या पैंट पहनें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
अगर आपको सेक्सी लुक चाहिए तो आफ शोल्डर वाले टॉप या ड्रेसेज ट्राई कर सकती हैं।
गर्मी में लोग ज्यादातर फ्लोरल पैटर्न को पसंद करते हैं। अगर आपके पास ऐसा टॉप या ड्रेस नहीं है तो इस बार जरूर खरीद लें।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube