ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / फेस्टिवल पर कुछ मीठा बनाने के लिए घर पर फल और ड्राई फ्रूट्स की ये रेसिपी करें ट्राई

फेस्टिवल पर कुछ मीठा बनाने के लिए घर पर फल और ड्राई फ्रूट्स की ये रेसिपी करें ट्राई

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 23, 2023, 10:27 pm IST
ADVERTISEMENT
फेस्टिवल पर कुछ मीठा बनाने के लिए घर पर फल और ड्राई फ्रूट्स की ये रेसिपी करें ट्राई

Dessert Recipes

India News (इंडिया न्यूज़), Dessert Recipes: त्योहारों का सीजन चल रहा है और घर पर तरह-तरह की मिठाइयां न बने, तो फेस्टिवल अधूरा सा लगता है। खासकर गणेश चतुर्थी के त्योहार में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा आप मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो घर पर फल और ड्राई फ्रूट्स की मदद से पौष्टिक और स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी-काजू मिल्कशेक

स्ट्रॉबेरी और काजू का मिल्कशेक काफी स्वादिष्ट होता है। इसे बनाना भी काफी आसान है। इसके लिए आप आधा कप काजू को ब्लेंडर में चिकना पेस्ट तैयार कर लें, अब इसमें दूध और चीनी मिलाएं। इसे गाढ़ा तैयार बना लें। अब इसमें स्ट्रॉबेरी के टुकड़े और वेनिला आइसक्रीम के कुछ स्कूप डालें। तैयार है स्ट्रॉबेरी और काजू का मिल्कशेक।

केला और अखरोट का केक

इस केक को बनाने के लिए आप पके केले और अखरोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए केले की प्यूरी तैयार कर लें। इसमें मक्खन, अखरोट और चीनी डालकर खूब फेंटे। चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ा दूध भी मिला सकते हैं। बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा-सा दूध मिला सकते हैं। अब इसे ओवन में बेक कर लें। यह बच्चे और बड़े सभी को पसंद आएगा।

नट्स और फ्रूट्स का कस्टर्ड

इस कस्टर्ड को बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा फलों का भी चुनाव कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 लीटर दूध धीमी आंच पर उबालें। जब दूध ठंडा हो जाए, तो इसमें कस्टर्ड पाउडर और चीनी डालें, इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसमें अंगूर, अनार के दाने मिक्स करें, फिर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स गार्निश करें। तैयार है नट्स और फ्रूट्स का कस्टर्ड।

 

Read Also: चेहरे को निखारने में मदद करेगा पुदीने का फेस पैक, घर पर इन 3 तरीको से करें इस्तेमाल (indianews.in)

Tags:

"Cooking TipsGanesh Chaturthi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT