Hindi News / Indianews / Lok Sabha Elections 2024 Bjp Released The List Of Candidates Protests Started In Karnataka

Loksabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कर्नाटक में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज़), Loksabha Election 2024, कर्नाटक: बीजेपी ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम है, उनसे कर्नाटक की जनता संतुष्ट नहीं है। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Loksabha Election 2024, कर्नाटक: बीजेपी ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम है, उनसे कर्नाटक की जनता संतुष्ट नहीं है। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। खबर को विस्तार से पढ़िए।

ये भी पढ़ें- आलिशान घर के मालिक बने Tiger Shroff, कितने करोड़ में खरीदा मकान

‘पुनर्जन्म…’ यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया का ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गए लोग

PM Modi Campaign In Karnataka

क्यों हो रहा है विरोध 

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के जारी होते ही कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन देखने के मिल रहे हैं। आखिर ऐसा हो क्यों हो रहा है? ये विरोध कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा द्वारा करवाया जा रहा है। क्योंकि इस लिस्ट में उनके बेटे केई कांतेश लिस्ट में अपने नाम की जगह नहीं बना सके।

क्या कहा केएस ईश्वरप्पा ने

भाजपा नेता हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक बोम्मई को मैदान में उतारा है। केएस ईश्वरप्पा ने एक इंटरव्यू में कहा ” कर्नाटक में बीजेपी की हालत खराब है। यहां के लोग और कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में है, लेकिन यहां की वयवस्था खराब है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि मोदी जी क्या कर रहे हैं, जैसे कांग्रेस है, एक परिवार द्वारा नियंत्रित। कर्नाटक में बीजेपी भी यही कर रही है। हमें इसका विरोध करना पड़ेगा।

अब क्या मोड़ लेंगे केएस ईश्वरप्पा 

ईश्वरप्पा ने ये कह दिया है कि वे चुनाव किसी भी परिस्थिति में लड़कर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, जो शुरू में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अनिच्छुक थे, ने अचानक चुनाव लड़ने की अपनी तीव्र इच्छा व्यक्त की है।मंगलवार को उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह कांग्रेस में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं और बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना फैसला सार्वजनिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay की कार पर हुआ हमला, पॉलिटिकल एंट्री से गरमाया माहौल

Tags:

India newslatestindianewstodaynewstrending News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue