होम / Kerala: वायनाड में खाई में गिरी जीप, नौ लोगों की गई जान, दो लोगों की हालत गंभीर

Kerala: वायनाड में खाई में गिरी जीप, नौ लोगों की गई जान, दो लोगों की हालत गंभीर

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 26, 2023, 1:29 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Kerala: केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को भीषण हादसा का मामला सामने आया है। जिसमें एक जीप के खाई में गिर गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। इस मामले की पुलिस अधिकारी देते हुए कहा कि, जीप में ज्यादातर महिलाएं थीं। हादसे को लेकर सीएमओ ने एक बयान में जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि सीएम ने घायलों के इलाज सहित सभी उपायों के समन्वय और अन्य आवश्यक चीजों का ध्यान रखने के निर्देश दिए है। घटना को लेतक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और वायनाड से सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर दुख जताया है।

हादसे में नौ लोगों की गई जान

पुलिस के मुताबिक कहा गया कि, ये हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। जीप में कम से कम 14 लोग सवार थे। वहीं एक स्थानीय निवासी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “जीप निजी चाय बागान से महिला श्रमिकों को लेकर मक्कीमाला लौट रही थी। उसी दौरान ढलान पर एक मोड़ पर चलते समय जीप सड़क से लुढ़क गई और लगभग 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पीड़ितों को मननथावाडी के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से नौ की जान चली गई।

वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का दिया निर्देश

बता दें कि, इस घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ितों को मननथावाडी के एक अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घायलों में कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। वायनाड में पत्रकारों से बात करते हुए ससींद्रन ने कहा कि, उस जीप में 14 यात्री थे। पांच घायल हैं। दुर्भाग्य से उनमें से नौ की जान चली गई। एक महिला, लता (41) को विशेष उपचार की आवश्यकता है और उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर जताया दुख

इस घटना पर सीएम विजयन ने दुख जताते हुए कहा कि, यह घटना बेहद दुखद है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मैने जिले के अधिकारियों से बात की है, साथ ही घायलों के इलाज में तेजी लाने का आग्रह किया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें इस त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में, पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

FWD-200B: भारत का पहला UAV बॉम्बर तैयार, इन सुविधाओं से होगा लैस-Indianews
Tamil Nadu: दो दिनों से लापता तमिलनाडु कांग्रेस जिला प्रमुख का मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस
Himanshi Khurana से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद Asim Riaz को फिर मिला प्यार! पोस्ट शेयर कर किया हैरान -Indianews
Oxytocin: क्या होता है ऑक्सीटोसिन, जिसके उपयोग करने पर हो सकती है सजा- Indianews
Aamir Khan की बेटी इरा खान ने अपनी शादी का इमोशनल वीडियो किया शेयर, सभी वेडिंग फंक्शन की झलक आई सामने -Indianews
Baton Passed: मां सोनिया के बाद बेटे राहुल के हाथों में रायबरेली, नई पीढ़ी को मिली यूपी के इन सीटों की कमान- Indianews
कस्टमाइस्ड नेम प्लेट से मेनू कार्ड तक, Anushka Sharma के बर्थडे डिनर की इनसाइड डेकोरेशन की तस्वीरें आई सामने -Indianews
ADVERTISEMENT