Hindi News / Latest News / Banking Check Woman Reached Bank To Withdraw Money As Soon As Cashier Read The Check She Fainted Watch Amazing Video

पैसे निकालने बैंक पहुंची महिला, जैसे ही कैशियर ने पढ़ा चेक हो गया बेहोश! देखें हैरतअंगेज वीडियो

 Banking Check: बैंकिंग से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां कई बार लोगों को हंसी का पात्र बना देती हैं। खासतौर पर जब बात चेक या जमा पर्ची भरने की हो तो कई लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Banking Check: बैंकिंग से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां कई बार लोगों को हंसी का पात्र बना देती हैं। खासतौर पर जब बात चेक या जमा पर्ची भरने की हो तो कई लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चेक की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी हंसी छूट सकती है। यह तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर शेयर की गई है, जिसमें IDBI बैंक के एक चेक पर बेहद अजीब तरीके से रकम दर्ज की गई है। इस चेक को संगीता नाम की महिला ने भरा था, लेकिन उन्होंने ऐसी गलती कर दी कि बैंक का कैशियर भी बेहोश हो जाता!

रुपयों की जगह लिखा – जितने रुपये बैंक में हों!

इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि चेक पर जहां रुपयों को शब्दों में लिखना था, वहां महिला ने “जितने रुपये बैंक में हों!” लिख दिया। यही नहीं, जहां रकम अंकों में दर्ज करनी थी, वहां भी उन्होंने कुछ और नहीं बल्कि “बैंक का सारा पैसा” लिख दिया। इस चेक पर तारीख दिसंबर 2024 की दर्ज है और खाते की संख्या भी लिखी हुई नजर आ रही है, जिससे यह असली प्रतीत होता है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा गया— “ये संगीता ने क्या किया, पूरा बैंक खाली कर दिया!”

700 पार हो गया डायबिटीज तो कभी न खाएं ये खाना, बुंद-बुंद कर चूस रही है आपका शरीर, समय रहते हो जाएं सतर्क 7 दिनों में होगा छूमंतर!

Banking Check

बाप रे शेख की बीवी के इतने नखरे! बच्चों को स्कूल भेज जीती है इतनी आलिशान जिंदगी, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

सोशल मीडिया पर मिले मजेदार रिएक्शन

हालांकि इस पोस्ट पर अभी ज्यादा कमेंट नहीं आए हैं, लेकिन इसे अब तक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इस तरह की मजेदार बैंकिंग गलतियां पहले भी वायरल होती रही हैं। कुछ समय पहले ही एक व्यक्ति की जमा पर्ची की फोटो चर्चा में थी, जिसमें उसने गलत जानकारी भर दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prem Yadav (@smartprem19)

ऐसी गलतियां परेशानी का सबब

बैंकिंग से जुड़ी ये घटनाएं देखने में भले ही मजाकिया लगें, लेकिन असल जिंदगी में ऐसी गलतियां कई बार परेशानी का सबब भी बन सकती हैं। इसलिए किसी भी चेक या बैंक फॉर्म को भरने से पहले सही जानकारी को ध्यान से दर्ज करना जरूरी है। हालांकि, इस वायरल चेक की सच्चाई की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन यह साफ है कि सोशल मीडिया पर लोगों को हंसाने वाली ऐसी तस्वीरें खूब पसंद आती हैं।

Mahakumbh Stampede Video: दिल दहला देगा महाकुंभ में हुई भगदड़ का नया वीडियो, देखें कैसे गई 30 जाने?

Tags:

Banking Check

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue