Hindi News / Latest News / Kaante Wale Baba Viral Video Mahakumbh 2025s Kaante Wale Baba Gave A Terrible Curse To The Girl Who Made Him Cry Expressed The Pain Of Insult For The First Time In The Video

Mahakumbh के कांटे वाले बाबा ने रुलाने वाली लड़की को दिया भयंकर श्राप, वीडियो में पहली बार बयां किया बेइज्जती का दर्द

Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईआईटीयन बाबा, एयरफोर्स बाबा, गोल्डन बाबा और कई अन्य बाबा इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं। इसी क्रम में कुछ दिनों पहले कांटे वाले बाबा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की बाबा के साथ बदतमीजी कर रही थी। वह बाबा से लोगों द्वारा दिए गए दान के पैसे मांग रही थी। वह बाबा से पैसे मांगते हुए कह रही है कि आप तो साधु हैं, आपने सांसारिक मोह-माया छोड़ दी है, तो आपको पैसे की क्या जरूरत है। हमें पैसे दे दीजिए, हम भोज का इंतजाम कर देंगे।

वीडियो देख लोगों ने लगा डाली लड़की की क्लास

इस वीडियो को देख कर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यूजर्स ने लड़की को खूब खरी-खोटी सुना डाली। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि, उस लड़की की वजह से बाबा ने कुम्भ मेला छोड़ दिया था, लेकिन अब बाबा को मेले में दोबारा देखा जा रहा है जिसके बाद लोगों ने उनका धन्यवाद दिया है। इसको पुरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अब बाबा के लौट आने के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबा उस लड़की को श्राप देते हुए नजर आ रहे हैं।

दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरीन की ये बातें, आपकी ये 5 बुरी आदतें बना रही है आपके दिमाग को दिन पर दिन खोखला!

Kaante Wale Baba Viral Video

सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!

बाबा ने दिया लड़की को श्राप

बाबा ने वायरल वीडियो में कहा कि, वो लड़की मुझे बोली की डुबलीकेट बाबा हैं। उसने कहा कि, जितना पैसा मिला है हमको देदो तुम ढोंगी बाबा हो, पैसा हमको देदो भंडारा करेंगे कम्बल बाटेंगे दान देंगे।’ बाबा ने यह भी खुलासा किया की लड़की ने हमसे कहा कि, तुम यहां से चले जाओ यहाँ दोबारा मत आना क्योंकि तुम ढोंगी बाबा हो। इसके बाद बाबा ने लड़की को श्राप दे डाला। बाबा ने कहा कि, ‘उसने हमे तकलीफ दी है न, भगवान उसे सजा देगा देखना वो खुद चलकर मेरे पैर पकड़ने के लिए आएगी।’ अब इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमैंट्स कर रहे हैं और बाबा के वापस कुम्भ में दिखाई देने का धन्यवाद उन्हें दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslivarun (@aslivarun)

लड़की ने खड़ा किया था बेवजह हंगामा

बाबा के पहले वायरल वीडियो में वह कांटों के जाल में लेटे और डमरू बजाते नजर आ रहे थे। वहीं, कांटों के जाल पर कुछ सौ-पचास रुपये के नोट और सिक्के बिखरे नजर आ रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपनी श्रद्धा से उन्हें ये नोट दिए थे। बाबा ने वह पैसा एकत्र करके अपने पास रख लिया था, जिसे लेकर लड़की ने बेवजह हंगामा खड़ा किया था।

SC ने एक हफ्ते के लिए टाली संभल मामले की सुनवाई, जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने लगाई थी रोक

Tags:

mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue