India News (इंडिया न्यूज), Sky Force: आजकल शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया का नाम बहुत सुर्ख़ियों में है। बिजनेस और राजनीतिक परिवार से निकले वीर पहाड़िया शिखर पहाड़िया के भाई हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर पहाड़िया जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं। वीर पहाड़िया अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वे अपने भाई शिखर पहाड़िया के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में भी नजर आये थे। आपको बता दें कि, वीर ने अपने भाई शिखर के साथ ही बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई की है। इसके बाद वीर ने दुबई में जाकर अपनी हाइएर एजुकेशन कम्पलीट की है।
हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले वीर पहाड़िया अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) में नजर आने वाले हैं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, स्काई फोर्स का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होगा। वीर पहाड़िया इससे पहले फिल्म भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। इसके अलावा भी वे एक मूवी में वरुण धवन के बॉडी डबल बन चुके हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काम किया है। फैंस के बीच ऐसे चर्चे हैं कि, वीर पहाड़िया एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे थे लेकिन हाल-फ़िलहाल में उनका नाम मानुषी छिल्लर के साथ भी जुड़ चुका है।
Sky Force
राधिका अंबानी का श्रीनाथजी हवेली में भव्य स्वागत, पहली बार विवाह के बाद किए दर्शन
अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के ट्रेलर रिलीज को लेकर टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर 5 जनवरी को सिनेमाघरों और अन्य प्लेटफार्म्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रेलर के साथ ही फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन की शुरुआत भी की जाएगी। इस बीच, मुंबई में एक खास इवेंट भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स के अलावा मीडिया के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।