Hindi News / Latest News / Viral Video Oh My God Sheikhs Wife Has So Many Tantrums She Lives Such A Luxurious Life After Sending Her Children To School You Wont Believe Your Eyes After Seeing It

बाप रे शेख की बीवी के इतने नखरे! बच्चों को स्कूल भेज जीती है इतनी आलिशान जिंदगी, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

Viral Video: भारत में ज्यादातर महिलाओं के लिए बच्चों को स्कूल भेजने के बाद का समय घर के कामों में बीत जाता है। घर की सफाई, रसोई का काम और बाकी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते उनका पूरा दिन गुजर जाता है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: भारत में ज्यादातर महिलाओं के लिए बच्चों को स्कूल भेजने के बाद का समय घर के कामों में बीत जाता है। घर की सफाई, रसोई का काम और बाकी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते उनका पूरा दिन गुजर जाता है। जब तक वे थोड़ा सुस्ताने बैठती हैं, बच्चे स्कूल से वापस आ जाते हैं और फिर से उनकी व्यस्त दिनचर्या शुरू हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमीर महिलाओं का यह समय कैसे बीतता है? हाल ही में दुबई के एक अरबपति शेख की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपने रूटीन की झलक दिखाई, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

बच्चों के स्कूल जाते ही मॉल की ओर निकलीं

इस रईस महिला ने अपने बच्चों को स्कूल भेजते ही सबसे पहले खुद के लिए समय निकाला। वह सीधे मॉल गईं और वहां अपनी पसंद के कई ड्रेस ट्राय किए। कुछ देर की शॉपिंग के बाद उन्होंने ढेर सारे महंगे कपड़े खरीदे और घर वापस आ गईं। इसके बाद उन्होंने आराम से नहाकर खुद को तैयार किया और स्वादिष्ट लंच का आनंद लिया।

700 पार हो गया डायबिटीज तो कभी न खाएं ये खाना, बुंद-बुंद कर चूस रही है आपका शरीर, समय रहते हो जाएं सतर्क 7 दिनों में होगा छूमंतर!

Viral Video

यूट्यूब पर फ्री में देखें ये दुनिया की 10 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, आखिरी वाली के लिए चाहिए जिगरा

आराम से दिन बिताने के बाद बच्चों के स्वागत में जुटीं

जब तक बच्चे स्कूल से घर वापस आए, तब तक यह अरबपति महिला पूरी तरह रिलैक्स हो चुकी थीं। उन्होंने अपने नए खरीदे कपड़ों में से एक पसंदीदा ड्रेस पहनी और फिर अपने बच्चों की आवभगत में लग गईं। बच्चों को नहलाने, खिलाने और उनकी देखभाल करने में वह पूरी तरह व्यस्त हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah wen (@farahhwen)

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “चाहे अमीर हो या गरीब, बच्चों को स्कूल भेजने के बाद ही महिलाओं को अपने लिए समय मिलता है।” वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “काश हमारी किस्मत भी ऐसी होती, यहां तो बच्चों के स्कूल जाने के बाद भी झाड़ू-पोंछा खत्म नहीं होता!”

क्या हर महिला को मिलना चाहिए यह समय?

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या भारतीय महिलाओं को भी अपने लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए? जहां अरबपति महिलाएं बच्चों के स्कूल जाने के बाद खुद पर फोकस करती हैं, वहीं आम भारतीय महिलाएं घर के कामों में उलझी रहती हैं। शायद जरूरत इस सोच को बदलने की है कि मां बनने का मतलब सिर्फ जिम्मेदारियां निभाना ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी वक्त निकालना है।

कार में स्विमिंग पूल और हेलिपैड? ये है दुनिया की सबसे लम्बी गाड़ी, लग्ज़री देख फटी रह जाएंगी आंखें

Tags:

viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue