ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Alia Green Dress: क्रिसमस पर ग्रीन ड्रेस में दिखी थी आलिया, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Alia Green Dress: क्रिसमस पर ग्रीन ड्रेस में दिखी थी आलिया, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : December 27, 2023, 2:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Alia Green Dress: क्रिसमस पर ग्रीन ड्रेस में दिखी थी आलिया, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Alia Green Dress

India News (इंडिया न्यूज़ ), Alia Green Dress, दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट वैसे तो अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बनाती है। इसके अलावा वह अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपनी तरफ जरूर खींचते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने क्रिसमस पार्टी के दौरान एक ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। जो आकर्षण का केंद्र बनी, वहीं कई फैंस ये जाना चाहते हैं कि यह ग्रीन ड्रेस कहां से है और कितने की है। तो आज की रिपोर्ट में हम आपको वह चीज बताएंगे।

लाखों की है आलिया की ड्रेस

बता दे कि क्रिसमस पार्टी के दौरान आलिया ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। रिसर्च करने पर पता चला कि इसकी कीमत 2,31,299 रुपए है। लाखों की इस ड्रेस ने सभी को अपना दीवाना बनाया। यह एक ऑफ शोल्डर गाउन था। जिसमें फ्रेकल्स लगे थे। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई और तस्वीरें भी इस ड्रेस पहले हुए पोस्ट की थी।

2024 में मचाएगी धमाल

इसके साथ ही बता दें कि आलिया के लिए 2023 का साल काफी अच्छा रहा। ऐसे में 2024 के लिए भी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें उनकी फिल्म जिगरा जो 27 सितंबर 2024 को रिलीज की जाएगी। जैसी की फैंस को पता है कि आलिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया था। अब आलिया करण जौहर के साथ अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को-प्रोड्यूस करने वाली हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

actress alia bhattagainst Alia BhattAlia Bhattalia bhatt 30 facts of herAlia Bhatt 30th BirthdayAlia Bhatt 30th Birthday PhotoIndia News EntertainmentIndia News Lifestyle

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT