होम / घर पर इन 5 नेचुरल तरीकों से बालों को करें कलर, सफेद बालों की समस्या होगी दूर

घर पर इन 5 नेचुरल तरीकों से बालों को करें कलर, सफेद बालों की समस्या होगी दूर

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 12, 2023, 10:05 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Naturally Hair Colour: कई बार कम उम्र में भी बाल सफेद हो जाते हैं, जिसका कारण खराब लाइफस्टाइल, खानपान, प्रदूषण आदि हो सकता है। आजकल सफेद बालों की समस्या आम है। सफेद बाल हमारी खूबसूरती को कम कर देते हैं, इसलिए अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए डाई लगाते हैं। डाई में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं। जैसे- अमोनिया जिससे बाल और अधिक सफेद होने लगते हैं, लेकिन आप घर पर ही कुछ नेचुरल तरीकों से बालों को कलर कर सकते हैं, इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे।

1. ब्लैक टी

चाय का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी किया जाता है। चाय बालों को कलर करने में भी काम आती है। सफेल बालों को काला करने के लिए एक गिलास पानी में चाय पत्ती को उबाल लें और अब इसे छानकर रख लें। जब यह पानी ठंडा हो जाए, तो इसे बालों में लगा लें और करीब 1 घंटे बाद धो लें।

2. कॉफी

कॉफी का इस्तेमाल भी बालों को काले करने के लिए किया जा सकता है। कॉफी को एक गिलास पानी में डालकर खूब उबालें और इसे ठंडा होने के बाद बालों में लगा लें। लगभग 1 घंटे बाद इसे धो लें।

3. आंवला

आंवला और हिना के इस्तेमाल से सफेद बालों को काला किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच आंवला पाउडर लें, इसमें 2 चम्मच हिना पाउडर मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

4. कलौंजी

कलौंजी भी बालों को रंगने के लिए काम आती है। 1 बड़ा चम्मच कलौंजी और 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें। इसे मिक्स करके इससे बालों की जड़ों की मालिश करें। कम से कम 3 महीने तक सप्ताह में एक बार ऐसा करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

5. सेज और रोजमेरी

सेज और रोजमेरी का इस्तेमाल हर्ब के रूप में किया जाता है, लेकिन ये दोनों हर्ब बालों को काला करने में भी मदद करते हैं। सेज और रोजमेरी को पानी में उबाल कर इसे ठंडा कर लें और करीब 20-25 मिनट तक बालों में लगाकर रखें, फिर धो लें।

 

Read Also: खोया हुआ निखार वापस पाने के लिए गेहूं के आटे का करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो (indianews.in)

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Dengue से जा रही जानें, स्विमिंग पूल गोते लगा रहे ‘मंत्री जी’, वीडियो पर मचा बवाल
थप्पड़ कांड के बाद सिंगर Armaan Malik ने बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक को लेकर किया रिएक्ट, यूट्यूबर के लिए कही ये बात
क्यों इस मजार के सामने आते ही थम जाती हैं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा? जानें क्या हैं वजह!
Russian-Ukrainian: रूसी के हमले में 20 लोगों की मौत, मिसाइलों ने बच्चों के अस्पताल और कई यूक्रेनी शहरों को किया तबाह
क्या सच में एक तरफा प्यार होता हैं कोई बीमारी? जानें इसके कारण!
Alia Bhatt ने Neetu Kapoor को स्पेशल अंदाज में विश किया बर्थडे, बहू ने सास पर इस तरह लुटाया प्यार
PM Modi Russia Visit: मॉस्को पहुंचने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
ADVERTISEMENT