India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty, दिल्ली: शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेस में से एक है जो अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन के वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह अक्सर फ्यूजन लुक में स्पॉट की जाती हैं। ऐसे में हाल में ही एक्ट्रेस को रकुल प्रीत सिंह की संगीत रात के लिए, काली साड़ी-गाउन पहनें देखा गया।

ये भी पढ़े: 61 साल की उम्र इस एक्टर का टूटा दिल, 3 शादी और कई गर्लफ्रेंड के बाद भी नहीं मिला प्यार

साड़ी-गाउन का स्टाइल था यूनिक

लुक की बात करें तो जांघ-ऊँची स्लिट थी, जो इसके ग्लैम फैक्टर को बढ़ाती थी। इस शो-स्टॉपिंग ड्रेस को पूरा करने के लिए एक मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज था। जिसमें एक गहरी नेकलाइन थी। शिल्पा की एसेसरीज़ भी उतनी ही आकर्षक थीं, क्योंकि उन्होंने आकर्षक टाई-अप के साथ खुले पैर की काली हील्स को चुना था, जिसे लटकते काले और चांदी के झुमके के साथ जोड़ा गया था। उनका मेकअप बेदाग था, जिसमें स्मोकी आंखों और हल्की न्यूड मौवे लिपस्टिक के लुक को पूरा किया गया। उनके खुले बाल उनके खूबसूरत लुक को पूरा कर रहे थे। Shilpa Shetty

ये भी पढ़े: हॉलीवुड में कदम रखते ही Malia Obama ने बदला अपना नाम, जानें वजह

फैंस ने लुटाया प्यार Shilpa Shetty

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही फैंस ने इसपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है। फैंस लगातार उनकी ड्रेस और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है। जिसमें उनकी खूबसूरती के साथ और भी कई बातों को हायलाइट किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Haldwani Violence: उत्तराखंड पुलिस ने NGO पर लगाया फंडिंग का आरोप, लाभार्थियों को भी चेतावनी