संबंधित खबरें
शीशे जैसी चमकती स्किन के हैं दिवाने? कर लें वस ये एक घरेलू इलाज, चहरे पर जमी गंदगी का जड़ से करेगा खात्मा!
बुढ़ापे तक रहेगा 'यौन स्टेमिना' भरपूर, जो खा ली ये 5 चीजें…बढ़ती उम्र में शरीर को रखेगा जवां
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
India News (इंडिया न्यूज़), Festival Look, दिल्ली: इस वक्त पुरे भारत में सब नवरात्रियों की धुन में मगन हैं। नवरात्रियों में होने वाला डांडिया फिर करवाचौथ और फिर दीवाली। एक के बाद एक सारें तौहार लाइन में लगे हुए हैं। अब हर कोई इन फेस्टिवल में अपने आउटफीट को लेकर परेशान हो रहा हैं। और ये फेस्टिव सिजन बिना ट्रेडिशनल वेयर्स के कहां ही पूरा होता है। लेकिन इन त्योहारों में साड़ी और सुट जरा बोरिंग हो सकता हैं।
खासतौर से नई नवेली दुल्हनों के लिए। ऐसे में अगर इस फेस्टिव सीजन में आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो ये कुछ खास ऑपशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इससे आपके हर एक फेस्टिवल में फोटोज़ भी एक जैसी नहीं होंगी। तो क्यों न इस बार साड़ी और सुट से हट कर लहंगे को करें ट्राई। थोड़े टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से लहंगे में मिल सकता है हर एक मौके पर अलग लुक।
दीवाली पार्टी में अपने लुक से सबको घायल करने का इरादा है, तो ब्लैक लहंगा सबसे बेस्ट चॉइस हो सकती हैं। ब्लैक कलर को जहां लोग फेस्टिवल के मौके पर अवॉयड करते हैं, वहीं आप ये कलर चुनकर भीड़ से अलग नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपको स्लिम के साथ साथ अटरैक्टीव लुक भी देता है।
View this post on Instagram
गरबा नाइट्स पर पहनने के लिए ये मल्टीकलर लहंगा है काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। जिसे कुछ अलग तरह की चोली के साथ स्टाइल करें और साथ में साइड दुपट्टे के साथ पोयर करके आप लाइमलाईट चुरा सकते हो।
View this post on Instagram
घर मे किसी की शादी हो या फिर खास दोस्त का रिसैप्शन , जहां दुल्हन के बाद अगर आपको सबसे खूबसूरत दिखना हैं तो, जो लाल, नीला, पीला लहंगा चुनने के बजाय कुछ इस तरह का पेस्टल कलर में सिक्विन और गोटा-पट्टी वाला लहंगा चुनें।
View this post on Instagram
अगर आप इस करवाचौथ के लुक के लिए अभी भी कन्फियुज हैं तो आप इस लहंगे को फिक्स कर करते हैं। इस कलर कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहनकर तो भाई आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं लगने वाला हैं। ग्रीन कलर के लहंगे के साथ ब्लू कलर का गोटा-पट्टी लगा दुपट्टा और चोकर और ईयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
अगर आप इस नवरात्रियों को कुछ अलग औऱ खास बनाना चाहती हैं तो ये लुक नवरात्रि मौके पर ट्राई कर सकती हैं। नियॉन कलर का ये लहंगा थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन अच्छा भी। ये लहंगा प्लेन है और फोकस ब्लाउज़ वर्क पर है। जिसमें अप दुपट्टे को भी हल्का रख कर अपने सैट को कम्पलीट कर सकती हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.