गर्मियों में धूल-मिट्टी से बेजान हो गए हैं बाल तो होममेड शैंपू का करें इस्तेमाल, होंगे सॉफ्ट और शाइनी
India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Shampoo, मुंबई: धूल-मिट्टी और प्रदूषण का हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इन दिनों लड़का हो या लड़की हर कोई गिरते, टूटते और झड़ते बालों की वजह से परेशान है। इसके अलावा धूल-मिट्टी की वजह से बाल रूखे और बेजान भी होने […]
India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Shampoo, मुंबई: धूल-मिट्टी और प्रदूषण का हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इन दिनों लड़का हो या लड़की हर कोई गिरते, टूटते और झड़ते बालों की वजह से परेशान है। इसके अलावा धूल-मिट्टी की वजह से बाल रूखे और बेजान भी होने लगे हैं। ऐसे में अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसकी वजह से कई बार साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बना रहता है। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की चमक वापस पाना चाहते हैं, तो ये होममेड शैंपू आपके लिए फायदेमंद होगा। जानें इसे बनाने का तरीका।
शैंपू बनाने की सामग्री:
आधा कप नारियल का दूध, 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 बूंद टी ट्री ऑयल।
Homemade Shampoo
शैंपू बनाने का तरीका:
सबसे पहले नारियल के दूध और दालचीनी पाउडर को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस तैयार किए गए मिश्रण में टी ट्री ऑयल मिलाएं।
तीनों सामग्रियां अच्छे से मिलाएं और बस तैयार है आपका होममेड नेचुरल शैंपू।
शैंपू को किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर रख लें।
शैंपू इस्तेमाल करने का तरीका:
बालों पर इस होममेड शैंपू को लगाने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से बाल गीले कर लें।
अब नारियल के दूध से तैयार होममेड शैंपू को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
शैंपू लगाने के बाद 10 मिनट तक हल्के हाथों से बालों की मसाज करें।
10 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें और फिर तौलिए से पोछ कर सुखा लें।
बेहतर परिणामों के लिए हफ्ते में दो इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शैंपू के फायदे:
नारियल के दूध से बना यह शैंपू बालों को जड़ से मजबूत बनाएगा।
साथ ही इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
नियमित रूप से इस शैंपू का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों से भी निजात मिलती है।
साथ ही यह शैंपू बालों को मॉइश्चर देकर सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाने में मददगार है।