India News (इंडिया न्यूज़), Korean Skin Care Routine, दिल्ली: के-पॉप ड्रामा जितना फेमस हो रहा है। उतना ही फेमस स्किन केयर रूटीन में कोरिया का स्किन केयर रूटीन भी हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी ग्लास स्किन अपनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना बेहद आवश्यक है। इसके इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन बिना मेकअप के भी चमकने लगेगी।
ग्लास स्किन पाने के लिए रोजाना आपको स्किन केयर करना बेहद आवश्यक है। ऐसे में रोज रात को सोने से पहले 4 स्टेप का स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें। जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन लगाना शामिल है। इन 4 स्टेप्स के बीच में गैप भी रखें। एक के बाद एक का इस्तेमाल न करें और स्टेप बाय स्टेप हर चीज को अपने स्क्रीन पर लगाए। जैसे की टोनिंग करने के बाद तुंरत चेहरे पर ही मॉइश्चराइजर ना लगाए। बल्कि जब चेहरा सुख जाए तब मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
MTV Splitsvilla X5 में दिखेंगी ये शानदार फिमेल कैंटेस्टन, ढूंढने आई सपनों का राजकुमार
चेहरे में हफ्ते में काम से कम 1 से 3 बार स्क्रबिंग करना जरूरी होता है। यह चेहरे की डेट स्किन को हटाता है और एक्सफोलिएट करता है, लेकिन आप घर में ही नेचुरल तरीके से स्क्रब बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नेचुरल स्क्रब तैयार करने के लिए सोजी और शहद को मिलकर बनाए। ध्यान रहे की स्क्रब करते वक्त चेहरे को ज्यादा तेजी से न रगड़े और हाथों को हल्का-हल्का चलते रहे। Korean Skin Care Routine
मां और एक्स पति के साथ डिनर करती दिखी Malaika Arora, इस लुक में आई नजर
कोरियन लड़कियों की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है। आपको हफ्ते में काम से कम दो बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए। ऐसे में आप घर पर ही फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए दही और शहद को मिलाकर नेचुरल फेस मास्क रेडी होगा। इन दोनों चीजों को मिलाकर स्क्रीन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाए और फिर धोले। इससे आपको एंटी ऑक्सीडेस स्किन नेचुरल तरीके से ही ग्लो करने लगेगी।
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी हुआ सुपुर्द-ए-खाक, कब्रिस्तान के बाहर मौजूद रही भारी भीड़
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…