होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / चुकंदर से घर पर इस आसान तरीके से बनाएं मॉयश्चराइजिंग क्रीम, सर्दियों में रहेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

चुकंदर से घर पर इस आसान तरीके से बनाएं मॉयश्चराइजिंग क्रीम, सर्दियों में रहेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 11, 2024, 8:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

चुकंदर से घर पर इस आसान तरीके से बनाएं मॉयश्चराइजिंग क्रीम, सर्दियों में रहेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

Homemade Beetroot Cream in Winters

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Beetroot Cream in Winters: सर्दियों के मौसम में स्किन को मॉयश्चराइज रखना बहुत जरूरी है, वरना सर्द हवाएं त्वचा की नमी चुरा लेती हैं। इस वजह से वो ड्राई होने लगती है। तेज खुजली के साथ स्किन फटने लगती है। मार्केट में तमाम तरह की मॉयश्चराइजिंग क्रीम अवेबेबल है। लेकिन आप घर में चुकंदर के इस्तेमाल से भी मॉयश्चराइजिंग क्रीम बना सकती हैं और पा सकती हैं कोमल त्वचा। जी हां, तो यहां जानिए घर में आसानी से बनने वाली एक ऐसी नेचुरल क्रीम के बारे में, जो आसान भी है और असरदार भी।

चुकंदर से बनाएं मॉयश्चराइजिंग क्रीम

चुकंदर में विटामिन अच्छी-खासी मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में कारगर होते हैं। अगर आपको चेहरे पर गुलाबी निखार चाहिए, तो इससे बनी क्रीम का करें इस्तेमाल। कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा।

चुकंदर क्रीम बनाने का तरीका

सामग्री:

  • छिला हुआ चुकंदर,
  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच,
  • विटामिन ई कैप्सूल- 1,
  • बादाम का तेल- 1/2 चम्मच।

क्रीम बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले चुकंदर को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें।
  • कद्दूकस किए चुकंदर को हाथों से अच्छी तरह दबाकर उसका रस अलग निकाल लें।
  • एक बाउल में एलोवेरा जेल, बादाम तेल और विटामिन ई कैप्सूल के अंदर का जेल निकालकर सारी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे तब तक मिक्स करें, जब तक इसका टेक्सचर एकदम सफेद न हो जाएं।
  • अब इसमें 4 से 5 चम्मच चुकंदर का जूस डालें। फिर मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को किसी बॉटल या छोटे डिब्बे में भरकर फ्रीज में रख दें।
  • इस क्रीम को आप 10 से 15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

सर्दियों में त्वचा को मॉयश्चराइज रखना जरूरी है, तो इसके लिए नहाने के बाद या हाथ धोने के बाद इस क्रीम को लेकर अच्छी तरह पूरे शरीर पर लगाएं। चुकंदर त्वचा को गुलाबी निखार देने के लिए बेस्ट होता है। इसे आप रात को सोने से पहले भी अप्लाई कर सकती हैं।

 

Read Also:

Tags:

winter skin care

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT