India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Beetroot Cream in Winters: सर्दियों के मौसम में स्किन को मॉयश्चराइज रखना बहुत जरूरी है, वरना सर्द हवाएं त्वचा की नमी चुरा लेती हैं। इस वजह से वो ड्राई होने लगती है। तेज खुजली के साथ स्किन फटने लगती है। मार्केट में तमाम तरह की मॉयश्चराइजिंग क्रीम अवेबेबल है। लेकिन आप घर में चुकंदर के इस्तेमाल से भी मॉयश्चराइजिंग क्रीम बना सकती हैं और पा सकती हैं कोमल त्वचा। जी हां, तो यहां जानिए घर में आसानी से बनने वाली एक ऐसी नेचुरल क्रीम के बारे में, जो आसान भी है और असरदार भी।
चुकंदर में विटामिन अच्छी-खासी मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में कारगर होते हैं। अगर आपको चेहरे पर गुलाबी निखार चाहिए, तो इससे बनी क्रीम का करें इस्तेमाल। कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा।
Homemade Beetroot Cream in Winters
सामग्री:
सर्दियों में त्वचा को मॉयश्चराइज रखना जरूरी है, तो इसके लिए नहाने के बाद या हाथ धोने के बाद इस क्रीम को लेकर अच्छी तरह पूरे शरीर पर लगाएं। चुकंदर त्वचा को गुलाबी निखार देने के लिए बेस्ट होता है। इसे आप रात को सोने से पहले भी अप्लाई कर सकती हैं।
Read Also: