Hindi News / Lifestyle Fashion / Oil For Skin Use These Oils For Dry And Lifeless Skin In Winter Moisture Will Remain Intact

Oil For Skin: सर्दियों में होने वाली रूखी और बेजान त्वचा के लिए इन तेल का करें इस्तेमाल, नमी रहेगी बरकरार

India News (इंडिया न्यूज़), Oil For Skin: सर्दियों की शुरूआत होते ही स्किन बहुत ही रूखी और बेजान से होने लगती हैं और फिर इन्हें सही नरिश्मेन्ट की जरूरत होती है। ऐसे में हमें स्किन की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल की वजह […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Oil For Skin: सर्दियों की शुरूआत होते ही स्किन बहुत ही रूखी और बेजान से होने लगती हैं और फिर इन्हें सही नरिश्मेन्ट की जरूरत होती है। ऐसे में हमें स्किन की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल की वजह से इनमें यूज होने वाले केमिकल की वजह से ये हमारे चेहरे की स्किन को अंदर तक क्षति पहुंचा सकते हैं। इससे जलन ,रैशेज और फिर खुजली की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में कुछ प्राकृतिक तेलों के मसाज से स्किन की नमी बरकरार रहेगी। तो यहां जानिए सर्दियों में कौन-सा तेल आपके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

नारियल का तेल

सर्दियों के मौसम में नारियल का तेल किसी रामबाण से कम नहीं है, इसलिए इसका मसाज करके आप अपने चेहरे को अंदर तक नमी पहुंचाकर चमकदार निखार पा सकते हैं।

पेट को कर देगी पानी सा साफ, दही संग मिक्स करें ये चीज, रातभर में फ्लश आउट हो जाएगी सारी गंदगी

Oil For Skin

बादाम तेल लगाएं

स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन-ई की जरूरत होती है। यह बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप इससे रोजाना चेहरे पर मसाज करते हैं, तो  इससे स्किन को पोषण मिलता है और चेहरे  पर नेचुरल निखार पा सकते हैं।

ऑलिव ऑयल

सर्दियों में चेहरे पर ऑलिव ऑयल के मसाज से स्किन फाइन लाइन से छुटकारा मिल सकता है। इससे आपके चेहरे को मिलती है भरपूर नमी भी मिलती है, जिससे ड्राइनेस की समस्या भी नहीं होती। आपका चेहरा भी गलो भी करता है।

तिल का तेल

सर्दियों में तिल का तेल चेहरे को भरपूर नमी देता है। इससे चेहरे का रुखापन एकदम खत्म हो जाता है।इसलिए सर्दियों में तिल के तेल का मसाज जरूर करें। जिससे आपको ड्राई स्किन की समस्या नहीं होगी।

 

Read Also:

Coconut Oil: स्मूद और शायनी बालों के लिए नारियल तेल का करें इस्तेमाल, जाने लगाने का सही तरीका (indianews.in)

Blackheads Remove: ब्लैकहेड्स से छुट्टी करने के लिए स्किन केयर रुटीन में इन नेचुरल उपायों को करें शामिल (indianews.in)

Tags:

beautyBeauty Tipshome remediesSkin Careskin care tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue