Hindi News / Lifestyle Fashion / Skin Type Know Your Skin Type In These Easy Ways It Is Very Important For The Right Treatment

Skin Type: इन आसान तरीकों से जाने अपना स्किन टाइप, सही ट्रीटमेंट के लिए है बेहद जरुरी

India News (इंडिया न्यूज़), Skin Type: अपनी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए जरूरी है कि जानना कि आखिर स्किन टाइप क्या है। इसे जाने बिना कोई भी प्रोडक्ट आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा। बता दें कि कई लोगों को इसकी सही सही जानकारी नहीं होती है। वो दुविधा में रहती […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Skin Type: अपनी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए जरूरी है कि जानना कि आखिर स्किन टाइप क्या है। इसे जाने बिना कोई भी प्रोडक्ट आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा। बता दें कि कई लोगों को इसकी सही सही जानकारी नहीं होती है। वो दुविधा में रहती हैं कि उनकी स्किन ड्राई है या ऑयली है या फिर सामान्य है। इसकी वजह से सही इलाज या सही ट्रीटमेंट भी नहीं हो पाता है। तो यहां जानिए सही स्किन टाइप पहचानने का तरीका।

स्किन टाइप

ऑयली स्किन

तैलीय और तेल के कारण चेहरा चमकदार दिखता है। चेहरे पर रोमछिद्र भी नज़र आते हैं। मुंहासे होने की पूरी संभावना होती है।

पेट को कर देगी पानी सा साफ, दही संग मिक्स करें ये चीज, रातभर में फ्लश आउट हो जाएगी सारी गंदगी

Skin Type

ड्राई स्किन

चेहरे पर एक असहज सा तनाव रहता है और मामूली से रोमछिद्र होते हैं और कभी-कभी बिल्कुल नहीं होते हैं। फ्लैकी से रफ पैच वाली स्किन होती है जिसमें झुर्रियां और फाइन लाइन जल्दी दिखने लगती हैं।

सामान्य स्किन

सामान्य यानी नॉर्मल स्किन। इसमें स्किन एकदम साफ होती है। किसी प्रकार की कोई झाइयां नहीं होती हैं। कोई रोमछिद्र नज़र नहीं आते हैं। न ऑयली होती है और न ही ड्राई होती है।

कॉम्बिनेशन स्किन

हल्की फुल्की सेंसिटिव स्किन होती है। नाक के आसपास ब्लैकहेड होते हैं। बड़े रोमछिद्र होते हैं। नाक औक माथे की स्किन ऑयली और चमकदार दिखती है। चेहरे के बाकी हिस्से की स्किन नॉर्मल या ड्राई रहती है, खासतौर पर गालों की त्वचा।

संवेदनशील स्किन

इसे सेंसिटिव स्किन भी कहते हैं। स्किन पर खुजली रहती है। यह बहुत ही ज्यादा रिएक्टिव होती है। किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ता है, वरना स्किन तुरंत रिएक्ट करती है। लाल चकत्ते भी पड़ सकते हैं।

 

Read Also:

Tags:

Beauty Tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue