5 Places to visit October: अगर आप भी अक्टूबर के इस सुहावनी मौसम में घुमने का प्लान बना रहे है तो, यह खबर आपके लिए बेस्ट है. इसमें जानें की भारत में 5 कौन से ऐसे बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेस है, जहां आप जा सकते है.
Best Places to Visit in October
कर्नाटक का कूर्ग क्षेत्र अपने हरियाली भरे कॉफ़ी बागानों और शांत झरनों के लिए जाना जाता है. अक्टूबर में यहां का मौसम बेहद ताज़गी भरा होता है. अब्बे और इरुप्पु झरने मानसून के बाद अपने पूरे सौंदर्य पर बहते हैं. घने जंगल, ठंडी हवाएं और खिले हुए कॉफ़ी के बागान इस जगह को प्राकृतिक विश्राम के लिए आदर्श बनाते हैं. अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो कूर्ग की यात्रा आपके लिए सही विकल्प है.
उत्तराखंड की प्रसिद्ध ज़ीरो घाटी अक्टूबर में किसी चित्रकार के स्वप्न जैसी दिखाई देती है. इस समय मौसम सुहाना होता है, चावल के खेत सुनहरे और हरी-भरी पहाड़ियां धुंध में लिपटी होती हैं. ज़ीरो संगीत महोत्सव की झलक और प्राकृतिक सौंदर्य का मेल इसे कला, संस्कृति और प्राकृतिक अनुभव का अद्भुत संगम बनाता है.
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, माउंट आबू, अक्टूबर में ठंडक और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद देने के लिए उपयुक्त है. यहां खिले हुए बगीचे, नक्की झील पर नौका विहार, दिलवाड़ा मंदिर और जंगल की पगडंडियाँ यात्रा का मज़ा दोगुना कर देती हैं. पतझड़ की शुरुआत के साथ ही यह जगह हर प्रकृति प्रेमी के लिए सुकून और रोमांच का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करती है.
“झीलों का शहर” उदयपुर अक्टूबर में अपने चरम सौंदर्य पर होता है. पिछोला झील पर नौका की सवारी, भव्य सिटी पैलेस का दौरा और रंग-बिरंगे बाजारों में घूमना इस समय और भी सुखद अनुभव होता है. पतझड़ की सुनहरी छटा और ठंडी हवाएं इस ऐतिहासिक शहर की रोमांटिक और विरासतपूर्ण खूबसूरती को और भी निखार देती हैं.
केरल का मुन्नार अक्टूबर में अपनी हरियाली और ठंडी हवाओं से यात्रा प्रेमियों का स्वागत करता है. मानसून के बाद की धुंध से ढकी पहाड़ियां, उफान पर झरने जैसे अट्टुकल और लक्कम, और ताज़ी चाय की खुशबू इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा बनाती है। यह समय ट्रेकिंग, झरनों की सैर और चाय बागानों की खोज के लिए आदर्श है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…