Winter Daily Bath Disadvantages: नाहाने वाले मामले को लेकर ही फैटलॉस कोच हर्षित राज की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी, जयदीप अहलावत और प्रियामणि इसी मुद्दे पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Winter Daily Bath Rule
Winter Daily Bath Rule: सर्दियों के मौसम में लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई लोग रोजाना नहाते हैं लेकिन कुछ लोग कई दिनों तक नहीं नहाते. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो रोजाना नहीं नहाते हैं तो इसपे गिल्ट करने वाली कोई बात नहीं बल्कि आप तो अपने हेल्थ के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. क्योंकि एक नए रिसर्च की माने तो सर्दियों में रोज नहाने की कोई जरूरत नहीं है. यह फायदे की जगह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.
नाहाने वाले मामले को लेकर ही फैटलॉस कोच हर्षित राज की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी, जयदीप अहलावत और प्रियामणि इसी मुद्दे पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फैमिली मैन-3′ की स्टार कास्ट किस रिसर्च की बात कर रहे हैं और डेली क्यों नहीं नहाना चाहिए?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर मनोज वाजपेयी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘नया रिसर्च आया है कि रोज नहीं नहाना चाहिए.’ इसके बाद सीरीज में उनकी लीड एक्टर प्रियामणि भी कहती हैं, ‘आपको रोज बाथ लेने की जरूरत नहीं है, तीन दिन में एक बार नहाना काफी है.’प्रियामणि आगे कहती हुई नजर आती हैं कि प्रतिदिन नहाने से शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इसलिए डेली नहाने की आदत से बचना चाहिए.
बता दें कि वो लोग जिस रिसर्च की बात कर रहे थे वो स्टडी डर्मेटॉलॉजी की है. डर्मेटॉलॉजी की एक स्टडी के अनुसार ठंड में रोज नहीं नहाने से आपकी लाइफ स्पैन 34% तक बढ़ सकती है. वहीं सर्दियों में जब हम रोज नहाते हैं तो हमारे स्किन का नेचुरल प्रोटेक्टिव ऑयल लेयर स्ट्रिप हो जाता है. ये ऑयल लेयर ही हमारे स्किनको सूखापन, बैक्टीरिया, इंफेक्शन और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाती है.इसलिए ही ये रिसर्च कहती है कि सर्दियों में रोज नहाना जरूरी नहीं है. हफ्ते में 2-3 बार नहाना काफी होता है.
Today panchang 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026, रविवार का दिन हिंदू पंचांग के…
आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…
अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…
टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…
Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…
अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…