Karwa Chauth Fasting Tips
करवाचौथ से पहले रात को अच्छी और पर्याप्त नींद लेना जरूरी है. नींद पूरी होने से आप दिनभर फ्रेश और सक्रिय महसूस करेंगी. थकान या नींद की कमी से व्रत में कमजोरी या चक्कर आ सकते हैं.
व्रत शुरू करने से पहले सास या परिवार की ओर से दी जाने वाली सरगी का सेवन करना आवश्यक है. इसे आमतौर पर सुबह 4-5 बजे के बीच खाया जाता है. सरगी में हल्का और पौष्टिक भोजन शामिल करें, जैसे कि फल और मेवे, दूध या दही से बनी चीजें और हल्की सब्जी और पूरी, प्रोटीन और फाइबर युक्त चीजें जैसे बादाम, फल और दही इसके अलावा नारियल पानी या जूस पीने से शरीर का हाइड्रेशन बना रहता है और दिनभर ऊर्जा मिलती है.
करवाचौथ का व्रत चंद्रमा देखकर पूजा के बाद खोला जाता है. लंबे समय तक निर्जला रहने के कारण पेट संवेदनशील हो सकता है, इसलिए व्रत खोलते समय कुछ ध्यान रखें कि तुरंत भारी या तला-भुना भोजन न करें. पहले थोड़ा पानी पीकर शरीर को सामान्य करें उसके बाद हल्का और सुपाच्य भोजन लेकर धीरे-धीरे खाना शुरू करें.
यदि आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर या कमजोरी है, तो व्रत रखने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. चक्कर, सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर तुरंत व्रत तोड़कर पानी पीएं. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं या तो व्रत न रखें या फलाहारी व्रत अपनाएं, और अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही व्रत करें.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…