Karwa Chauth 2025: अगर आप भी पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है.
Karwa Chauth Fasting Tips
करवाचौथ से पहले रात को अच्छी और पर्याप्त नींद लेना जरूरी है. नींद पूरी होने से आप दिनभर फ्रेश और सक्रिय महसूस करेंगी. थकान या नींद की कमी से व्रत में कमजोरी या चक्कर आ सकते हैं.
व्रत शुरू करने से पहले सास या परिवार की ओर से दी जाने वाली सरगी का सेवन करना आवश्यक है. इसे आमतौर पर सुबह 4-5 बजे के बीच खाया जाता है. सरगी में हल्का और पौष्टिक भोजन शामिल करें, जैसे कि फल और मेवे, दूध या दही से बनी चीजें और हल्की सब्जी और पूरी, प्रोटीन और फाइबर युक्त चीजें जैसे बादाम, फल और दही इसके अलावा नारियल पानी या जूस पीने से शरीर का हाइड्रेशन बना रहता है और दिनभर ऊर्जा मिलती है.
करवाचौथ का व्रत चंद्रमा देखकर पूजा के बाद खोला जाता है. लंबे समय तक निर्जला रहने के कारण पेट संवेदनशील हो सकता है, इसलिए व्रत खोलते समय कुछ ध्यान रखें कि तुरंत भारी या तला-भुना भोजन न करें. पहले थोड़ा पानी पीकर शरीर को सामान्य करें उसके बाद हल्का और सुपाच्य भोजन लेकर धीरे-धीरे खाना शुरू करें.
यदि आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर या कमजोरी है, तो व्रत रखने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. चक्कर, सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर तुरंत व्रत तोड़कर पानी पीएं. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं या तो व्रत न रखें या फलाहारी व्रत अपनाएं, और अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही व्रत करें.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…