सावधान! मिलावटी मेवे से कहीं न बिगड़ जाए आपकी सेहत, इन आसान तरीकों से पता लगाए खोया असली है या नकली

Difference Between Fake and Real Khoya: दिवाली का त्योहार आते ही घरों में मिठाइयों की खुशबू फैलने लगती है. इस पर्व पर गुझिया, पेड़ा, बर्फी और लड्डू जैसी पारंपरिक मिठाइयों में खोया (मावा) का खास इस्तेमाल होता है. लेकिन त्योहारों के मौसम में मिलावटी सामानों की बिक्री भी तेजी से बढ़ जाती है. बाजार में बड़ी मात्रा में नकली खोवा और मिलावटी मिठाइयां बेची जाती हैं, जिससे सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.  ऐसे में जरूरी है कि हम थोड़ी सी समझदारी और सावधानी से असली और नकली मावा की पहचान करना सीखें. यहां हम आपको आसान और कारगर तरीकों में बताएंगे, जिनसे आप असली और नकली खोया पहचान सकते हैं और त्योहार पर अपने परिवार की सेहत सुरक्षित रख सकते हैं.

खुशबू से करें पहचान

सबसे आसान तरीका है उसकी गंध पहचानना. असली खोया में दूध और घी की हल्की-हल्की प्राकृतिक खुशबू आती है. जबकि नकली या मिलावटी खोवा से केमिकल, बासीपन या सड़ी गंध महसूस होती है. अगर खोया से अजीब सी महक आए, तो समझ लें उसमें मिलावट है.

स्पर्श और बनावट परखें

असली खोया उंगलियों से दबाने पर नरम और थोड़ा भुरभुरा होता है. जबकि नकली खोया चिपचिपा और रबर जैसा महसूस होता है. अगर खोया बहुत ज्यादा चिपक रहा हो तो यह शुद्ध नहीं है. 

पानी में टेस्ट करें

थोड़ा सा खोया एक गिलास पानी में डालकर फेंटें. असली खोया नीचे बैठ जाता है और घुलता नहीं है. जबकि नकली खोवा पानी में घुलकर दानेदार या पतला रूप ले लेता है. यह एक बहुत आसान घरेलू टेस्ट है.

तलने पर देखें झाग बनती है या नहीं

जब खोया को गर्म किया जाता है तो असली खोया हल्का भूरा होकर भुनता है और उसमें झाग नहीं बनती. जबकि नकली खोया गर्म करने पर झाग देने लगता है और उसका रंग जल्दी बदल जाता है.

कीमत से न करें समझौता

यदि बाजार में आपको मावा बहुत कम दाम पर मिल रहा है तो यह सतर्क होने का संकेत है. असली खोवा सस्ता नहीं होता. बहुत सस्ती कीमत पर बिकने वाला खोवा अधिकतर नकली ही होता है.

 रंग और बनावट पर गौर करें

असली मावा हल्का सफेद या क्रीमी रंग का होता है. जबकि नकली मावा अक्सर हल्का पीला या चमकदार दिखाई देता है. इसके अलावा असली मावा मुलायम होता है जबकि नकली मावा दरदरा और सख्त होता है. 

घी की महक और स्वाद से पहचानें

थोड़ा सा खोया अंगूठे के नाखून पर रगड़ें. असली मावा में से घी की प्राकृतिक महक आती है, जबकि नकली खोवा में यह महक नहीं होगी. स्वाद में भी असली मावा में कच्चे दूध जैसा स्वाद महसूस होता है.

 चीनी वाला टेस्ट करें

थोड़ा सा खोया लेकर उसमें चीनी मिलाकर गर्म करें. अगर उसमें से पानी निकलने लगे तो समझ लें कि उसमें मिलावट है. शुद्ध मावा पानी नहीं छोड़ता.

त्योहार में बरतें ये सावधानियां

  • मिठाइयां सिर्फ भरोसेमंद दुकानों से ही खरीदें.
  • खुले में रखी मिठाइयों से परहेज करें.
  • बहुत सस्ती मिठाइयों या खोवा से बचें.
  • अगर मिठाई खाने के बाद कोई परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • मिलावट की आशंका हो तो खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराएं.
shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST