Winter Mein Chia Seed Kha Sakte Hain: सर्दियों के मौसम में शरीर का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. खाने-पीने से लेकर लोगों को सभी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. वरना आप अपने लापरवाही से बीमार पड़ सकते हैं. सर्दियों में बहुत से लोग अपनी डाइट में हल्का बदलाव करते हैं. चिया सीड्स (Chia Seeds) जो सुपरफूड की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं, लोग इसे अपनी डाइट में सबसे ज्यादा शामिल करते हैं.
इन सीड्स को हर कोई खाने की सलाह देता है. यह दिखने में काफी छोटे होते हैं, लेकिन इनके फायदे कमाल के होते हैं. इन सीड्स में फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट का भंडार मौजूद होता है. गर्मियों में इसे खाने से शरीर ठंडा रहता है. लेकिन अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या इन्हें सर्दियों में भी खा सकते हैं? इस सवाल का जवाब है हां, लेकिन इसे सही तरीके से खाना बेहद जरूरी है. इसे खाने से आपको काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं.
सर्दियों में ठंडा पानी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए सुबह 1 बजे चिया सीड्स को 10 मिनट गुनगुने पानी में भिगोकर पी लें. इससे शरीर में ताकत और ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही पाचन भी सही रहता है.
दलिया या ओट्स ज्यादातर लोग नाश्ते में खाते हैं. आप चिया सीड्स को 1 या 2 चम्मच ओट्स या गर्म दलिया में भी मिलाकर खा सकते हैं. इससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है. साथ ही दिन भऱ पेट भरा रहता है. फाइबर और प्रोटीन की मात्रा भी दोगुनी हो जाती है.
सर्दियों के मौसम में लोगों को सूप पीने में काफी ज्यादा मजा आता है. सूर आपको हेल्दी रहने में मदद करता है. आप रोजाना गर्म सब्जियों वाले सूप में 1 चम्मच चिया सीड्स डालकर खा सकते हैं. यह आफके शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहता है.
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…