क्या आप भी अपने मेकअप को देना चाहतीं हैं ओसदार लुक, यहां जानें चमकदार और ताज़ा त्वचा पाने का पूरा गाइड

Dewt Make-Up Look:  क्या आप भी रोज़ाना मेकअप लगाती हैं, अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. ओसदार (Dewy) मेकअप लुक, आपके त्वचा को ऐसा दिखाता है जैसे उस पर ताज़ी ओस की बूंदें गिरी हों. साफ शब्दों में कहा जाए तो, यानी बेहद ही चमकदार, नमी से भरपूर और बेहद स्वस्थ. यह लुक इस बात पर ज़ोर देता है कि मेकअप लगाने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए, तभी उसके शानदार प्रभाव आपके चेहरे पर देखने को मिलेगा. 

आखिर कैसे करें त्वचा की तैयारी?

त्वचा की तैयारी के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर लें. इसके बाद हल्का मॉइस्चराइज़र (Moisturizer) लगाएं. अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो हाइड्रेटिंग सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिलिकॉन-आधारित मैट प्राइमर के बजाय, एक इलुमिनेटिंग (चमकदार) प्राइमर और हाइड्रेटिंग प्राइमर का ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इसे उन क्षेत्रों पर लगाएं जहां आप प्राकृतिक रूप से चमक चाहती हैं.

बेस को हल्का और बनाए चमकदार

आप अपमने बेस को हल्का और चमकदार भी बना सकती हैं. भारी या फिर किसी भी तरह के मैट फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें. इसके बजाय, लिक्विड इलुमिनेटर की कुछ बूंदें अपने हल्के लिक्विड फाउंडेशन और BB/CC क्रीम में मिलाएं और फिर इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें, ताकि आपती त्वचा की प्राकृतिक बनावट का दिखाई दे सके.

इसके बाद केवल उन क्षेत्रों पर कंसीलर लगाएं जहां, जयादा ज़रूरी हो, जैसे आंखों के नीचे या फिर धब्बों पर ही इसको लगाए. कंसीलर को हल्के हाथों से डैब करें, न कि रगड़ें. और आखिरी में सबसे महत्वपूर्ण,  केवल टी-ज़ोन (T-Zone) (माथा, नाक) पर बहुत कम मात्रा में ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं ताकि आपकी चमक लगातार बनी रहे. गालों पर पाउडर बिल्कुल भी न लगाएं. 

रंग और चमक को कैसे रखें बरकरार?

रंगों का चुनाव क्रीम-आधारित पर ही होना चाहिए. पाउडर ब्लश की जगह क्रीम या फिर लिक्विड ब्लश का ही इस्तेमाल करने की सबसे ज्यादा कोशिश करें. इसे गालों के सेब वाले हिस्से पर लगाएं और ऊपर की तरफ ब्लेंड करना शुरू कर दें. तो वहीं, दूसरी तरफ ओसदार लुक का यह मुख्य हिस्सा है. आप पाउडर हाइलाइटर की जगह लिक्विड और क्रीम हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे गालों की हड्डियों के ऊपरी हिस्से, भौंहों की हड्डी (Brow Bone), नाक के पुल पर और होंठों के ऊपर (Cupid’s Bow) ही लगाएं. प्राकृतिक चमक के लिए इसे उंगलियों से ब्लेंड करना शुरू कर दें. 

अपने मेकअप को रखें बेहद ही प्राकृतिक

अब आप अपने मेकअप मेकअप ही रखें, पलकों पर शिमर (Shimmer) वाला हल्का न्यूड या फिर शैम्पेन रंग का आईशैडो लगाना ही सही समझें. एक पतला आईलाइनर और मस्कारा लगाकर लुक को पूरा कर दें. होंठ के लिए, मैट लिपस्टिक की जगह लिप बाम, लिप ग्लॉस (Gloss) या फिर किसी तरह का कोई चमकदार टिंटेड लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें, जो आपके होठों में नमी और हल्की सी चमक लाने में बेहद ही मददगार साबित होगा. 

अपने लुक को मैट सेटिंग स्प्रे से नहीं करें सेट

आखिर चरण में, आप अपने मेकअप लुक को मैट सेटिंग स्प्रे से सेट नहीं करें. इसके बजाय, एक ड्यूई फिनिश सेटिंग स्प्रे (Dewy Finish Setting Spray) और हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट से ही सेट करें. ताकि, यह पूरे मेकअप को एकसाथ मिला दे और आखिरी तक आपके मेकअप को बेहद ही ओसदार बनाकर रखे. 

Darshna Deep

Share
Published by
Darshna Deep

Recent Posts

Ayushman Card Yojana: अब घर बैठे बनाएं Ayushman Card, 5 लाख रुपये तक का इलाज होगा मुफ्त; जानें ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…

Last Updated: December 5, 2025 19:40:12 IST

कोड वर्ड या कुछ और… क्या है पुतिन के विमान पर लिखा РОССИЯ का मतलब? जानें पूरा जानकारी यहां

What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…

Last Updated: December 5, 2025 19:01:43 IST

Dhurandhar Release: ‘धुरंधर’ के साथ हो गया बड़ा कांड! रिलीज के पहले दिन नहीं होगी स्क्रीनिंग, मेकर्स को लगा करारा झटका!

Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…

Last Updated: December 5, 2025 18:22:11 IST

Dhurandhar Movie Story: ‘धुरंधर’ का सच! क्या मेजर मोहित शर्मा पर बनी है आदित्य धर की फिल्म, जानें क्या है असली कहानी?

Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…

Last Updated: December 5, 2025 20:18:07 IST

Weather Update: सावधान! अब पड़ने वाली है हड्डियां जमा देने वाली ठंड, चलेगी ऐसी बर्फीली हवाएं…ना रजाई आएगी काम ना कंबल!

Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…

Last Updated: December 5, 2025 17:28:30 IST

8th Pay Commission देश में कब लागू होगा, सरकार कब बढ़ाएगी सैलरी और पेंशन? आ गया लेटेस्ट अपडेट

8th Pay Commission Updates:  8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट 18 महीने की तय समय-सीमा में…

Last Updated: December 5, 2025 17:08:10 IST