Nita Ambani Saree: नीता अंबानी देश की सबसे स्टाइलिश बिजनेसवुमन में गिनी जाती हैं. खासकर उनकी साड़ियां और इवेंट्स में पहनी जाने वाली यूनिक ज्वेलरी हमेशा चर्चा में रहती है. उनका फैशन एलिगेंस और हाई फैशन का परफेक्ट मेल है.
Nita Ambani Saree
Nita Ambani Saree: 60 की उम्र में भी नीता अंबानी ने यह साबित कर दिया है कि साड़ी पहनकर किस तरह ग्रेस और क्लास के साथ स्टाइल किया जा सकता है. चाहे ऑफिस इवेंट हो, शादी हो या कोई बड़ा समारोह-उनकी साड़ी हमेशा एक सिग्नेचर स्टेटमेंट बन जाती है.
ब्रिटिश म्यूजियम में हुए पिंक बॉल के लिए नीता अंबानी ने गाउन की जगह मनीष मल्होत्रा की शुद्ध सिल्क साड़ी पहनी. इस साड़ी में जरदोजी और मीनाकारी वर्क था, जो भारत की कारीगरी को दर्शाता है.उन्होंने इसे कस्टम कॉर्सेट ब्लाउज, सिल्वर ज्वेलरी, बड़े एमराल्ड नेकलेस और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया.
खूबसूरत जमावर साड़ी
डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रखे गए डिनर में नीता अंबानी ने तरुण तहिलियानी की जमावर साड़ी पहनी, जिसे बनने में करीब 1900 घंटे लगे.कॉलर ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी ने इस लुक को रॉयल बना दिया.
नीता अंबानी की सबसे आइकॉनिक साड़ियों में से एक है यह ब्राइट रेड साड़ी, जिसमें शिमरी बॉर्डर था.डायमंड ज्वेलरी, रेड क्लच और ट्रेडिशनल ड्रेप के साथ यह लुक रेट्रो ग्लैम की याद दिलाता है.
वंतारा के उद्घाटन पर उन्होंने पारंपरिक गुजराती स्टाइल में बनारसी टिशू साड़ी पहनी.इस साड़ी को कढ़वा तकनीक से तैयार किया गया और इसे बनाने में 70 दिन लगे. असली जरी का बॉर्डर, पर्पल ब्लाउज और हैवी नेकलेस इस लुक की खासियत रहे.
हर बार हैवी लुक नहीं, कभी-कभी सादगी ही स्टाइल बन जाती है.जेड ग्रीन लमे साड़ी को उन्होंने लेस ब्लाउज और डायमंड नेकपीस के साथ स्टाइल किया.
अनंत और राधिका की वेडिंग रिसेप्शन में नीता अंबानी ने कस्टम पिंक ब्रोकैड साड़ी पहनी.सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और विंटेज ब्लाउज़ ने इस लुक को बेहद खास बना दिया.
नीता अंबानी हर लुक में भारतीय संस्कृति, क्लासिक कारीगरी और मॉडर्न स्टाइल का शानदार संतुलन दिखाती हैं. उनकी साड़ियां और ज्वेलरी हर बार लोगों को चौंका देती हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…