vacation destinations
सर्दियों की शुरुआत हो गई है. ठंड ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. सर्दियों में ठंडी हवाएं, कोहरा से परेशान कुछ लोग स्वेटर और साल ओढ़े नजर आने लगे हैं. कुछ लोगों के लिए यह मौसम बहार लेकर आता है तो वहीं, कुछ लोग बचते नजर आते हैं. सर्दियों में घूमने का मतलब हमेशा भीड़, पार्टियां और शोर नहीं होता. कई लोग दिसंबर में भीड़ से दूर, शांति और सुकून भरी जगह खोजते हैं. भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां पीक सीजन में भी ज्यादा लोग नहीं जाते. यहां ठंडी सुबहें, खाली सड़कें और धीमी जिंदगी मिलती है. ये जगहें उन यात्रियों के लिए हैं जो शोर नहीं, बल्कि सुकून ढूंढते हैं. बता दें कि सर्दियों में जो लोग बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आपके लिए बेहतरीन 7 जगहों के बारे में यहां जानकारी दी गई है.
यह वैली मनाली और कसोल के मुकाबले सर्दियों में भी शांत रहती है. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास होने के कारण यहां प्रकृति साफ और शुद्ध है. पहाड़ों पर हल्की बर्फ दिखती है और गांवों में सामान्य जीवन चलता रहता है. कम होटल और संरक्षित जंगल होने की वजह से यहां ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होती. आप यहां पर जाकर अपना टाइम स्पेंड कर सकते हैं.


भारत का यह आइलैंड अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है. लेकिन आपको बता दें कि यहां ठंड नहीं होती. ऐसे में लोग यहां पर स्वेटर भी नहीं खरीदते हैं. दिसंबर में भी आपको यहां समुद्र का पानी गुनगुना मिलेगा. इस आइलैंड पर दिसंबर में न्यूईयर मनाने वालों की भीड़ काफी ज्यादा रहती है. अगर आप इस तरह की जगह पर जाकर अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की.

इस जगह पर कौन नहीं जाना चाहता. यहां का माहौल ही इतना शानदार होता है कि हर कोई यहां घूमने जाता है. साथ ही सर्दियों में गोवा घूमने का सबसे बेस्ट टाइम होता है. यहां दिसंबर-जनवरी में मौसम न ज्यादा ठंडा होता है और न ही ज्यादा गर्म. गोवा के बीच में बैठकर धूप सेंकना, समुद्र की लहरों में नहाना और शाम को बीच पार्टी का एन्जॉय करना यहां का बेहद खास अनुभव होता है. यहां के बागा, कैंडोलिम और कोलवा बीच टूरिस्ट से भरे रहते हैं. गोवा की नाइटलाइफ का भी भरपूर लुत्फ उठाया जा सकता है. यहां का तापमान आमतौर पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियम के बीच रहता है.

यहां पर ठंड में ट्रॉपिकल मौसम का अनुभव लेने के लिए बेस्ट है. यहां पर ठंड भी काफी कम रहती है. समुद्र का पानी गुनगुना रहता है, साफ बीच और शांत माहौल यहां के टूरिस्ट को बेहद पसंद आता है. इसके अलावा यहां के प्रमुख आकर्षण में हैवलॉक आइलैंड, सेलुलर जेल और ग्लास बॉटम बोट राइड शामिल है.

केरल को ‘God’s Own Country’ यूं ही नहीं कहा जाता। यहां की हरियाली और बैकवाटर्स सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाते हैं। यहां का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. आप यहां मुन्नार के चाय बागानों में घूम सकते हैं या अल्लेप्पी में हाउसबोट पर रहकर पानी के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं. केरल में कई ऐसी जगहें हैं जहां आपको बैठकर सुकून मिलेगा. यहां पर ना तो कड़ाके की ठंड पड़ती है और ना ही सर्दीली हवाएं. बल्कि एक हल्की, मीठी-सी ठंडक होती है जो मन को शांति पहुंचाती हैं.

कर्नाटक की बात की जाए तो यहां पर नेचुरल प्लेस भर-भर के हैं. इसमें से एक है मलनाड, जो इसे घना हरियाली और शांत वातावरण इसे बेहद खास बनाता है. कावेरी नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में आप ट्रेकिंग, वॉटरफॉल्स और लोकल क्यूज़ीन का लुत्फ उठा सकते हैं. कर्नाटक में कई ऐसी जगहें जहां आपको ऐसा लगेगा कि बस अब यहीं बस जाएं. यहां पर आपको रुकने के लिए होमस्टे का विकल्प भी मिलता है. साथ ही मौसम भी पूरे साल सुहाना बना रहता है. कर्नाटक का गोकर्ण एक छुपा हुआ खजाना है. यहां के ‘ओम बीच’ और ‘कुडल बीच’ बेहद शांत और साफ हैं. यहां आप मंदिर के दर्शन के साथ-साथ समुद्र की लहरों का आनंद भी ले सकते हैं.

ज़ीरो वैली की खूबसूरती आखिर कैसे छुपी रह सकती है. यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है और यहां का शांत वातावरण नए साल के लिए एकदम परफेक्ट है. इस समय यहां कोई बड़ा त्योहार या भीड़ नहीं होती. सुबह हल्का कोहरा और हरियाली दिखाई देती है. होमस्टे में रुककर स्थानीय जीवन को करीब से समझा जा सकता है. परमिट और कम फ्लाइट्स की वजह से यहां शांति बनी रहती है.
हाल ही में पायल धारे का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो पर कच्चा वीडियो…
बांग्लादेश में अशांति को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. विदेश…
Don 3: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह डॉन 3 की तैयारी…
चिया सीड्स के जबरदस्त पोषण के बारे में जानें. यह पूरी गाइड उनके स्वास्थ्य लाभ,…
Women Smartphone Ban Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया…
ICC Rankings Women ODI: आईसीसी की ताज़ा महिला रैंकिंग में भारतीय महिला गेंदबाज़ ने 737…