LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है. वही सत्ता पक्ष की कोशिश अहम बिलों पर चर्चा होगी. आज संसद के विंटर सेशन का दूसरा दिन है. विपक्षी INDIA अलायंस के सांसदों ने संसद परिसर में SIR के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने संसद के मकर गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग के साथ-साथ सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए है. विपक्षी सांसदों लोकसभा के अंदर भी विरोध प्रदर्शन करते रहे, जिससे संसद को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा है.
LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: लोकसभा में वन्दे मातरम पर 8 दिसंबर सोमवार को सुबह 12 बजे से होगी बहस,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 10 घंटे होगी बहस.एसआईआर की बजाए चुनाव सुधार पर मंगलवार 9 दिसंबर से शुरू होगी बहस,चुनाव सुधार पर भी 10 घंटे होगी लोकसभा में चर्चा .बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में स्पीकर ओम बिरला ने सुनाया फैसला
LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: दोपहर 3.30 बजे स्पीकर ओम बिरला ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी बीएसी की बैठक बुलाई है,इस बैठक में संसद में जारी गतिरोध तोड़ने की होगी बात
LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "SIR का मुद्दा पिछले सत्र में भी उठाया गया था इतनी बड़ी बिहार में इनकी हार हुई और एक इंसान ने शिकायत नहीं किया कि वोट काटे गए हैं...कांग्रेस कुछ तो शर्म करो इतनी बड़ी हार के बाद भी यहां पर खड़े हो...ये कहानी कहां से आ रही है ये इसलिए आ रही क्योंकि बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश चल रही है ताकि बंगाल में घुसपैठिए उनकी सरकार को वोट दें. ये है बड़े सवाल...ये लोग संसद का समय बर्बाद करते हैं..."
LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "PM मोदी सरकार संसदीय परंपराओं के साथ धोखा और विश्वासघात की पहचान बन गई है. परसों उन्होंने कहा था कि वे सुबह 9 बजे तक बताएंगे कि बैठक कब और कहां होगी और इस विषय की रूपरेखा क्या होगी. आज जब हम सवाल उठा रहे हैं, तो वे चुप हैं और जवाब देने से मना कर रहे हैं... जब सदन सिर्फ 12 वर्किंग डे हैं, प्राइवेट बिल को मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 15 हो सकते हैं. दूसरा दिन भी बीत चुका है यह सरकार न देख रही है और न सुन रही है कि कितने BLO ने आत्महत्या की है, कितने लोग मरे हैं और उसके बाद भी क्या सरकार किसानों जैसा ही इतिहास दोहराएगी?... कितने BLO के मारने के बाद वे SIR पर चर्चा करेंगे? यह संसद भवन चर्चा के लिए नहीं तो किस काम का है... सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोपहर 2 बजे के बाद हम फिर वही करेंगे..."
LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज दोपहर 3 बजे मीटिंग में वंदे मातरम पर बहस की तारीख और समय तय करेंगे. SIR पर भी चर्चा हो सकती है.