Hindi News / Live Update / Madhya Pradesh Floods More Than 400 People Have Been Rescued

मध्य प्रदेश बाढ़ : 400 से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

पिछले 24 घंटों में एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ ने मिलकर 400 से अधिक लोगों को बाढ़ अधिक बारिश से बचाया है। बाढ़/अधिक बारिश से प्रभावित लोगों की संख्या: विदिशा (190), राजगढ़ (103), अशोकनगर (94), रायसेन (7), जबलपुर (5), मंडला (3), सीधी (2), गुना (3) है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य के वर्षा प्रभावित […]

BY: Mohit Saini • UPDATED :
ADVERTISEMENT

पिछले 24 घंटों में एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ ने मिलकर 400 से अधिक लोगों को बाढ़ अधिक बारिश से बचाया है। बाढ़/अधिक बारिश से प्रभावित लोगों की संख्या: विदिशा (190), राजगढ़ (103), अशोकनगर (94), रायसेन (7), जबलपुर (5), मंडला (3), सीधी (2), गुना (3) है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य के वर्षा प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की कहा कि जरूरत पड़ने पर विदिशा में हेलीकॉप्टर भेजकर मदद की जाएगी। नर्मदापुरम कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि घाटों पर स्थिति नियंत्रण में है। सीहोर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया कि लगभग 150 नागरिकों को बचा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। गुना में आवश्यक राहत कार्य जारी। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT