India News(इंडिया न्यूज), Weather Report: उत्तरी भारत और राजधानी दिल्ली में सर्दियों ने अपनी दशतक दे दी है। दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, फिलहाल पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो धीरे-धीरे पूर्व की तरफ बढ़ रहा है। मालूम हो कि पूर्व की तरफ बढ़ने से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी जिसके चलते एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट मिल सकती है।
दिल्ली में लगातार तपमान में गिरावट महसूस की जा रही है। आधी रात के बाद तापमान बेहद ठंडा होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2 डिग्री तक की कमी आने वाली है, जिसके बाद दिल्ली में ठंड थोड़ा अपना रंग दिखा सकती है। हालांकि दोपहर के वक्त थोड़ा गर्म महसूस हो रहा है।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज से तेज हवाए चल सकती हैं। इसके अलावा पहाड़ों पर एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री भी हो सकती है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। इससे उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। स्काईमेट के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में अगले 2 दिनों के बाद तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली- ncr के इलाकों पर भी इसका असर होगा। 21 नवंबर के बाद 24-25 नवंबर को आसमान में बादल देखे जाएंगे।
वहीं, आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के आज तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.