इंडिया न्यूज, मुंबई:
36 Farm House: हिन्दी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई (Filmmaker Subhash Ghai) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। मशहूर डॉयरेक्टर सुभाष घई ने कालीचरण, हीरो, जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेश, ताल जैसी हिट फिल्में दी हैं।
वहीं अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जादू चलाने (OTT Platform Debut) वाले हैं। सुभाष घई ने इस प्रोजेक्ट का नाम 36 फार्महाउस है और ये फिल्म पूरी तरह से फैमली फिल्म है। फिल्म का ऐलान करने के बाद सुभाष घई ने कहा की ‘ये बहुत अच्छा है अगर कोई दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच सकता है जिनके पास बेहतरीन कंटेंट है।
36 Farm House हर तरह से दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों की भावनाओं से भरा होगा
इस बारे में सुभाष घई ने कहा की ’36 फार्महाउस’ हर तरह से दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों की भावनाओं से भरा होगा क्योंकि इसके मूल में आज पारिवारिक मुद्दे हैं और यह एक दिलचस्प लेंस के जरिए अमीर और गरीब के बीच के फर्क पर रोशनी डालेगा। वहीं सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा की ‘हां, कोरोना काल के दौरान, मैं अपनी फिल्म 36 फार्महाउस’ फॉर मुक्ता आर्ट लिमिटेड बनाने में शामिल रहा हूं।
एक दिलचस्प ड्रामा फिल्म बनाने का पूरा आनंद लिया है और फिर से छोटे पर्दे पर एक सिनेमा ने खूबसूरती से काम किया और मुझे अनुभव बहुत पसंद आया। सुभाष घई के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने हिन्दी सिनेमा में निर्देशक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड को एक नया मुकाम दिया है।
Read More: Money Laundering Case नोरा फतेही को ED जांच में मिली राहत
Read More: Oscars 2022 बियॉन्से से लेकर बिली इलिश समेत अन्य कलाकार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए किया नॉमिनेट
Read More: jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar की लव स्टोरी पर बनेगी वेब सीरीज
Read More: Aryan Khan जल्द ही करेंगे बॉलीवुड डेब्यू !
Connect With Us : Twitter Facebook