ADVERTISEMENT
होम / Live Update / बोकारो में 400 मुर्गियाों की मौत, पूरा झारखण्ड अलर्ट पर

बोकारो में 400 मुर्गियाों की मौत, पूरा झारखण्ड अलर्ट पर

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 22, 2023, 1:36 pm IST
ADVERTISEMENT
बोकारो में 400 मुर्गियाों की मौत, पूरा झारखण्ड अलर्ट पर

400 chickens died in bokaro after bird flu

रांची (Bird flu dead in Bokaro): झारखंड में बोकारो जिले के सेक्टर 12 के लोहंचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में पिछले पांच दिनों में 400 से अधिक मुर्गियां बर्ड फ्लू से प्रभावित होकर मर गई हैं। बोकारो जिले में इतनी बड़ी संख्या में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार अलर्ट पर है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुर्गियों की मौत के बाद जिला पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

पशुपालन विभाग और पोल्ट्री सेक्टर के लोग सक्रिय हो गए हैं, कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। बोकारो के उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने बैठक कर लोगों को चिकन खाने से परहेज करने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक पोल्ट्री फार्म के कमरा नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और कमरा नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड मुर्गे मर चुके है। कोलकाता की लैब में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

जांच में पुष्टि हुई

जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने कहा, ‘रांची से पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के नमूने लेकर जांच के लिए कोलकाता और मध्य प्रदेश भेजे हैं। इस फार्म पर मुर्गियों की दो प्रजातियां – कड़कनाथ और आरआईआर रखी जाती हैं। दोनों प्रजातियों में मौत हो रही है। जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।”

बर्ड फ्लू वायरल रोग

एवियन इन्फ्लूएंजा को आमतौर पर बर्ड फ्लू कहा जाता है। यह पक्षियों का एक संक्रामक वायरल रोग है (विशेष रूप से जंगली जल पक्षी जैसे बत्तख और कलहंस)। जंगली पक्षी इसके लक्षण दिखाए बिना वायरस को ले जा सकते हैं और इसे अपने पंखों या मल के माध्यम से मुर्गे तक पहुंचा सकते हैं।

Tags:

Bird fluRanchi latest newsranchi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT