India News (इंडिया न्यूज), Ambani Family’s First Look Out: आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जब फाइनली अम्बानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।
लेकिन इस बीच सबको इंतज़ार हैं दूल्हे राजा और उनकी दुल्हनियां का रॉयल लुक देखने का हालाँकि उसके लिए तो अभी आप लोगो को सब्र करना होगा लेकिन परिवार के कुछ मुख्य सदस्यों की तसवीरें सामने आ चुकी हैं जिसमे पिता मुकेश अम्बानी बड़ी बेटी ईशा अम्बानी पीरामल अपने पति संग नज़र आई हैं तो वही पिता के दूसरी तरह खड़े बड़े बेटा-बहू आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता मीडिया को पोज़ देते हुए नज़र आये हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram