इंडिया न्यूज़ (नरवाना, Accident in national highway 352): नरवाना में पहले दिन ही कोहरे ने दिखाया अपना कहर। नेशनल हाईवे नम्बर 352 दिल्ली पटियाला में घने कोहरे के कारण बेलरखा गांव के पास ट्रेक्टर ट्रॉली व इनोवा गाड़ी की टक्कर हो गयी।
हादसे के बाद कार की हालत.
हादसे की तस्वीर.
इनोवा गाड़ी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रही थी गाड़ी में बेठी सवारियों को चोटें आई। वही नेशनल हाईवे हिसार चण्डीगढ़ रोड पर जाजनवाला गांव के पास तेल के टैंकर के साथ दो गाड़िया टकरा गई ,जिसमे सवारियों को मामूली चोटें आई।
घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची व गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से साइड में करवाकर रास्ता खुलवा दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर की हालत.
राहत की बात यह रही कि टैंकर के साथ गाड़ी की टक्कर के बाद तेल से भरे टैंकर में विस्फोट नहीं हुआ या आग नहीं लगी। अगर ऐसा होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी।