Hindi News / Live Update / Actor Sunil Shetty Is In Discussion These Days About His New Web Series Dharavi Bank He Was Seen Taking Akshay Kumars Name A Lot In One Of His Interviews He Wants Akshay To Somehow Join Back W

अक्षय कुमार की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे सुनील शेट्टी, जाने क्यों आई थी दोनों की दोस्ती में दरार

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे है जिसकी दोस्ती और जोड़ी की मीसाले दी जाती है हम बात करें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना या फिर एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी. दोनों एक्टस की जोड़ी ने हमेशा हर फिल्म में धमाल मचाया है। दोनों एक्टर्स ने लगभग एक ही टाइम पर बॉलीवुड में एंट्री […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे है जिसकी दोस्ती और जोड़ी की मीसाले दी जाती है हम बात करें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना या फिर एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी. दोनों एक्टस की जोड़ी ने हमेशा हर फिल्म में धमाल मचाया है। दोनों एक्टर्स ने लगभग एक ही टाइम पर बॉलीवुड में एंट्री की थी। दोनों एक दूसरे के तगड़े मुकाबले में रहे है, हालांकि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी रही है। दोनों ने कई फिल्में साथ की है‘वक्त हमारा है’, ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘धड़कन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने एक साथ काम किया है। लेकिन एक ऐसा भी दौर आया जब सुनील शेट्टी अपने करीबी दोस्त रहे अक्षय कुमार की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे।

एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह अपने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार का खूब नाम लेते नजर आए वो चाहते है कि किसी तरह अक्षय वापस ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ जाएं। लेकिन बता दें कि दोनों एक्टर्स के बीच हुए झगड़े कि वजह भी इस फिल्म की फ्रेंचाइजी का किस्सा रहा है। जी हां, अक्षय कुमार से सुनील शेट्टी की नाराजगी का किस्सा फिल्म ‘हेरा फेरी’ से ही जुड़ा हुआ है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

बता दें कि साल 2002 में फिल्म ‘हेरा फेरी’ जब रिलीज हुई तो यह फिल्म हिट रही और फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को खूब पसंद किया गया। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बीच मतभेद की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, सुनील शेट्टी को इस बात की गलतफहमी हो गई थी कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में उनके कुछ सीन कटवा दिए। इस बात को लेकर सुनील शेट्टी इतने नाराज हो गए कि वह अक्षय की शक्ल तक देखना नहीं चाहते थे।

लेकिन, वहीं जब अक्षय को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत सुनील शेट्टी को फोन लगाया और गलतफहमी को दूर करने की कोशिश की। अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी को विश्वास दिलाया कि उन्होंने फिल्म का कोई भी सीन नहीं कटवाया है, जिसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई और दोबारा दोस्त बन गए। दोस्ती ऐसी कि जब सुनील शेट्टी को परेश रावल के ट्वीट से पता चला कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में नहीं हैं तो, वह चौंक गए और अब अक्षय कुमार को फिल्म में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार को ‘हेरा फेरी 3’ ऑफर की गई थी। लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट से वह संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया था। अक्षय का कहना है कि ‘हेरा फेरी उनकी जिंदगी का हिस्सा रही है। वही सुनील शेट्टी का बयान सामने आया. सुनील शेट्टी बोलते है कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से बात करेंगे और अक्षय कुमार को फिल्म में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Tags:

akshay kumarakshay kumar action moviesakshay kumar moviesAkshay Kumar New Movieakshay kumar newsakshay kumar songshera pheri 3 akshay kumarsuniel shettySunil Shetty

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue