Hindi News / Live Update / Adil Swore Not To Kiss Rakhi Know What Rakhi Sawant Said Then

राखी को किस ना करने की आदिल ने खाई कसम, जानें फिर क्या बोलीं राखी सावंत

(इंडिया न्यूज़): सोशल मीडिया की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बीते कुछ समय से राखी सावंत अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ ही नजर आती हैं। हाल ही में आदिल और राखी एक वेब सीरीज एल लग गए में दिखने वाले हैं। इस […]

BY: Rizwana • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़): सोशल मीडिया की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बीते कुछ समय से राखी सावंत अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ ही नजर आती हैं। हाल ही में आदिल और राखी एक वेब सीरीज एल लग गए में दिखने वाले हैं। इस वेबसीरीज के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च में राखी और आदिल एक साथ नजर आए हैं। राखी और आदिल पहली बार किसी वेब सीरीज में एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इस बीच दोनों का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आदिल यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह राखी को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rakhi adil

राखी को क्यों किस नहीं करना चाहते आदिल?

एक इंटरव्यू के दौरान जब आदिल से पूछा गया कि क्या आप राखी को ऑनस्क्रीन किस करेंगे, तो इसके जवाब में आदिल ने कहा, ‘नहीं मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा और राखी यह अच्छे से जानती है।’ फिर राखी ने कहा, ‘हां अगर सीन की डिमांड भी हुई तो भी आदिल ऑनस्क्रीन किस नहीं करेगा, क्योंकि वह एक मुस्लिम फैमिली से आता है, उसके दादा और पूर्वज वॉरियर रहे हैं। इसलिए चाहे कितनी भी खूबसूरत एक्ट्रेस क्यों न हो लेकिन वह किस नहीं करेगा।

फैंस ने ले ली क्लास

जिसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग आदिल और राखी का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने आदिल के बारे में लिखते हुए कहा, ‘कोई वॉरियर फैमिली का आदमी ही राखी को संभाल सकता है’। कई लोग हमेशा की तरह कपल को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि राखी और आदिल की वेब सीरीज एल लग गए OTT प्लेटफॉर्म सिने प्राइम पर रिलीज होने वाली है। राखी सावंत के अनुसार इस वेब सीरीज का टॉपिक काफी हटकर है, यह एक ऐसे घर की कहानी है जहां शादी होने वाली है लेकिन तब ही लॉकडाउन लग जाता है। फैंस राखी और आदिल की वेब सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Tags:

Rakhi Sawantrakhi sawant adil khanrakhi sawant and adil khanrakhi sawant and adil khan interviewrakhi sawant bigg bossRakhi Sawant boyfriendRakhi Sawant husbandrakhi sawant interviewrakhi sawant marriagerakhi sawant new songRakhi Sawant Newsrakhi sawant songsRakhi Sawant Videorakhi sawant wedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue