Hindi News / Live Update / After Akshay Ajay Devgn Will Now Shoot Into The Wild With Bear Grylls

अक्षय के बाद अब Ajay Devgn करेंगे Into The Wild With Bear Grylls की शूटिंग

इंडिया न्यूज, मुंबई: Into The Wild With Bear Grylls: रजनीकांत और बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय के बाद अब अजय (Ajay Devgn) देवगन अपनी सर्वाइवल स्किल्स अपने फैंस को दिखाने वाले हैं। अगर आप नहीं समझे, तो आपको बता दें कि इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के स्पेशल एपिसोड में अजय देवगन नजर आने वाले हैं। […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Into The Wild With Bear Grylls: रजनीकांत और बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय के बाद अब अजय (Ajay Devgn) देवगन अपनी सर्वाइवल स्किल्स अपने फैंस को दिखाने वाले हैं। अगर आप नहीं समझे, तो आपको बता दें कि इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के स्पेशल एपिसोड में अजय देवगन नजर आने वाले हैं। अक्षय और रजनीकांत के बाद अब अजय देवगन को डिस्कवरी चैनल ने अपने इस लोकप्रिय शो के लिए साइन किया है। अक्षय कुमार और रजनीकांत द्वारा कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क और टाइगर रिसर्व में इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स शो के लिए शूटिंग की गई थी। वहीं, अजय देवगन द्वारा शो की शूटिंग मालदीव (Maldives) में की जाएगी, जिसके लिए वह मुंबई से मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं। आनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिस्कवरी चैनल ने इस बात की पुष्टि की है कि अजय देवगन ने मालदीव के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है। आपको बता दें कि इस शो में केवल अजय देवगन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की एक और हस्ती हिस्सा बनने वाली है। हालांकि, बॉलीवुड का ये स्टार कौन है, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बेयर ग्रिल्स ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात का खुलासा किया इस शो में दो बॉलीवुड सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। इनमें से एक के नाम की घोषणा हो चुकी है. फिलहाल, दूसरी हस्ती का नाम सार्वजनिक होने का दर्शकों को इंतजार है। बता दें कि इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एक सर्वाइवल स्किल रियलिटी शो है, जिसमें प्रसिद्ध ब्रिटिश सर्वाइवल और साहसी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में जाने वाली कई भारतीय हस्तियां शामिल हैं। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild with Bear Grylls का हिस्सा बने थे।

 

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Into-The-Wild-With-Bear-Grylls-Ajay-Devgan-will-show

Tags:

Ajay DevgnInto The Wild With Bear Grylls
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue