इंडिया न्यूज़, मुंबई:
स्टार प्लस का पॉपुरल सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। बता दें कि ‘अनुपमा’ में इन दिनों अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में चल रही हैं। दोनों के मेहंदी और संगीत हो चुके हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शादी से पहले ही एक मुसीबत दस्तक देगी।

दूसरी तरफ अनुपमा के बेटे यानी समर की जिंदगी में एक और हसीना की एंट्री होने वाली है। जहां नंदिनी समर यानी पारस कलनावत का दिल तोड़कर वापस अमेरिका चली गई थी तो वहीं अब उस टूटे हुए दिल को जोड़ने के लिए समर की जिंदगी में एक और लड़की कदम रखेगी।

समर की जिंदगी में प्यार की रोशन लेकर आएंगी यह हसीना

समर की जिंदगी में प्यार की रोशन लेकर आएंगी यह हसीना

समर की जिंदगी में आने वाली वह लड़की कोई और नहीं बल्कि ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन हो सकती हैं। रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में अल्मा हुसैन कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि वह समर की जिंदगी में प्यार की नई रोशनी बनकर आ सकती हैं। जिससे मेकर्स समर की जिंदगी को एक नया मोड़ दे सकें। हालांकि इस मामले पर अभी तक आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा गया है।

शो में एंट्री को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है

बता दें कि शो ‘अनुपमा’ में एक्ट्रेस अनघा भोसले ने नंदिनी का किरदार निभाया था, जिसपर अनुपमा का बेटा अपना दिल हार गया था। लेकिन अनघा भोसले ने टीवी और ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म की राह पर चलने का फैसला किया। ऐसे में वह अपने बने-बनाए करियर को बीच में ही छोड़कर चली गईं।

नंदिनी के जाने के बाद समर की जिंदगी में अभी तक किसी की एंट्री नहीं हुई थी, जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि अल्मा हुसैन ही समर की जिंदगी का नया मोड़ बनेंगी। बता दें कि अल्मा हुसैन के अलावा रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत के एंट्री करने की भी उम्मीदें हैं। हालांकि उनके किरदार और एंट्री को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !