Hindi News / Live Update / After The News Of Divorce Payal Malik Took This Big Step Regarding Armaan Kritika Said This About The Reality Show Indianews

तलाक की खबरों के बाद Payal Malik ने अरमान-कृतिका को लेकर उठाया ये बड़ा कदम, रियलिटी शो को लेकर कह डाली ये बात

तलाक की खबरों के बाद Payal Malik ने अरमान-कृतिका को लेकर उठाया ये बड़ा कदम, रियलिटी शो को लेकर कह डाली ये बात । After the news of divorce, Payal Malik took this big step regarding Armaan-Kritika, said this about the reality show -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik, Kritika Malik and Payal Malik on Bigg Boss 18: अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने कार्यकाल के दौरान सभी सुर्खियों में छाए रहे। पायल पहले हफ़्ते में घर से बाहर हो गईं। हालांकि, अरमान मलिक और कृतिका मलिक फिनाले वीक में पहुंच गए और बाद में टॉप पांच में भी पहुंच गए। हाल ही में खबर आई थी कि कृतिका फिर से बिग बॉस 18 में एंट्री कर सकती हैं, लेकिन पायल ने इस बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पायल ने बिग बॉस और दूसरे रियलिटी शो में भाग लेने के बारे में की बात

आपको बता दें कि पायल मलिक ने अपने हालिया व्लॉग में ‘सवाल-जवाब’ राउंड किया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या कृतिका फिर से बिग बॉस 18 में दिखाई देंगी। इस पर यूट्यूबर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके परिवार से कोई भी फिर कभी बिग बॉस में नहीं जाएगा। चाहे वो किसी भी फॉर्मेट का हो, रेगुलर टेलीविज़न वाला हो या ओटीटी।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Armaan Malik, Kritika Malik and Payal Malik

Chaitanya-Sobhita की सगाई के बीच, सामंथा रूथ प्रभु की साड़ी में उनकी लव स्टोरी फिर आई सामने, देखें झलकियां – India News

पायल ने आगे बताया कि ना तो मेकर्स और न ही दर्शक निष्पक्ष नजरिए से शो देखते हैं और कंटेस्टेंट्स को उनकी निजी जिंदगी के आधार पर जज करते हैं। सभी ने उन्हें उनकी कई शादियों के आधार पर जज किया और अरमान का मजाक उड़ाया कि उनकी दो पत्नियां हैं। यही वजह है कि वो फिर कभी शो में नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भविष्य में उन्हें किसी और रियलिटी शो का ऑफर मिलता है तो वो उसे स्वीकार कर सकते हैं।

क्या बिग बॉस 18 में कृतिका मलिक आएंगी नजर?

अपने पिछले व्लॉग में से एक में पायल मलिक को कृतिका मलिक को यह खबर देते हुए देखा जा सकता है कि वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रहीं हैं क्योंकि उन्हें एक प्रस्ताव मिला है। खैर, यह सुनकर उनके परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे। पायल ने फिर कृतिका को चिढ़ाते हुए कहा कि उसने कृतिका से कहा था कि इस बार उसे जाने दो, क्योंकि वह अभी घर लौटी है।

हाईकोर्ट ने ड्रग मामले में एक्ट्रेस Mamta Kulkarni के खिलाफ FIR की खारिज, जानें पूरा मामला – India News

बाद में कृतिका ने कहा कि उन्हें बिग बॉस बहुत पसंद है। यह तय नहीं हो पाया है कि पायल बिग बॉस 18 में कृतिका के आने को लेकर मज़ाक कर रही थीं या सच बोल रही थीं। अब, उसी की क्लिप ऑनलाइन सामने आई है और नेटिज़ेंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

Tags:

Armaan MalikBigg Boss 18Bigg Boss OTT 3India News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaPayal Maliktoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue