Hindi News / Live Update / Akshay Got The Support Of Pathan Maker Siddharth Anand While Struggling He Will Bring A Big Action Film Sharukh Khan Shraddha Kapoor Stree2

10 में से 8 फिल्मे फ्लॉप, अक्षय की डूबती नैया को अब ये बड़ा डायरेक्टर लगाएगा पार

10 में से 8 फिल्मे फ्लॉप, अक्षय की डूबती नैया को अब ये बड़ा डायरेक्टर लगाएगा पार|8 out of 10 films flopped, now this big director will save Akshay's sinking boat

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Akshay Kumar:बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का वक्त पिछले 3 सालों से ज्यादा खास नहीं चल रहा है| दरअसल 3 सालों में अक्षय कुमार की 8 से 9 फिल्में फ्लॉप हुईं हैं, ऐसे में अब अक्षय कुमार की थिएटर में एक नई फिल्म आई है जिसका नाम है खेल-खेल में। देखा जाए तो 3 साल में अक्षय की यह पहली फिल्म है जिसे थोड़ा बहुत पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है, लेकिन पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद भी अक्षय कुमार दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाए या यूं कहें कि दर्शकों को थिएटर तक खींचने के लिए नाकाम रहे ।

इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 3 सालों में अक्षय कुमार की यह 10वी फ्लॉप होने वाली फिल्म बन सकती है । अक्षय की नाकामी के बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है दरअसल अक्षय अब एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले हैं जो उनके लिए उनका करियर संवार सकता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

akshay kumar

  • इस बड़े डायरेक्टर ने किया अक्षय को साइन
  • 3 साल में 10 में से केवल एक फिल्म हिट

IIFA 2024 उत्सवम ने साउथ सिनेमा की लिस्ट की घोषणा, 13 नोमिनेशन के साथ पोन्नियिन सेल्वन: II रही सबसे आगे

इस बड़े डायरेक्टर ने किया अक्षय को साइन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब पठान बनाने वाले फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करेंगे सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ ने बतौर प्रोड्यूसर एक फिल्म के लिए अक्षय कुमार को साइन किया है आपको बता दे सिद्धार्थ आनंद ने कुछ समय पहले अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी और उन्होंने शाहरुख के साथ काम कर ‘पठान’ डायरेक्ट की । ‘पठान’ के अलावा उन्होंने और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है जिनमें वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और डर्टी पिक्चर शामिल है ये दोनों पिक्चरों ने इंडस्ट्री में भोकाल मचा दिया था।

पीएम मोदी को पीछे छोड़ आगे निकली Shraddha Kapoor, इंस्टाग्राम पर टॉप 3 में बनाई जगह, देखें लिस्ट

सूत्र के अनुसार सिद्धार्थ, मिलन लुथरिया और रजत अरोड़ा की राइटर-डायरेक्टर जोड़ी को एक एक्शन फिल्म डेवलप करने के लिए साथ लेकर आए हैं, जब स्क्रिप्ट लॉक हुई, तभी इन तीनों को एकसाथ लगा कि अक्षय कुमार इस फिल्म में एकदम फिट बैठते हैं। स्क्रिप्ट सुनने के बाद अक्षय को भी ऐसा लगा कि करियर के इस मोड़ पर उनके लिए ऐसी ही फिल्म सही साबित होगी|

3 साल में 10 में से केवल एक फिल्म हिट

अक्षय कुमार की सिरफिरा का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये था इतना ज़्यादा बजट होने के बाद फिल्म ने ज्यादा खास रिस्पांस नहीं दिया है। फिल्म तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर पीटती हुई नजर आई । अक्षय कुमार ने 30 महीनों में सिर्फ एक हिट फिल्म दी है और वो है 2023 में आने वाली ओएमजी 2, इस फिल्म के अलावा अक्षय 3 सालों में एक भी फिल्म हिट नहीं दे पाए हैं। दरअसल, 2022 में अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु जैसी फिल्में दी हैं जो बाकियों की तरह फ्लॉप रहीं ।

देर रात अपनी साली संग दिखे Vicky Kaushal, शरमा गईं पत्नी Katrina Kaif, देखें वायरल वीडियो

फिर 2023 में सेल्फी, ओमएमजी 2 और मिशन रानीगंज रिलीज हुई थीं.इन फिल्मों में से केवल ओएमजी 2 ने ही कामयाबी हासिल की बाकी सभी फ़िल्में नाकाम रहीं। वहीं बात अगर 2024 की करें तो अभी तक बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा ने कोई खास रिजल्ट नहीं दिया है। अब अक्षय की थिएटर मे फिल्म खेल-खेल में आ चुकी है। स्त्री 2 के मुकाबले इस फिल्म ने कोई खास रिस्पांस नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि अब शायद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में काम करके अक्षय वापस से अपना करियर बॉलीवुड में दुबारा बना सकते हैं।

Tags:

akshay kumarakshay kumar filmsIndia newsindia news latestSharukh Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue