Hindi News / Live Update / Alanna Panday New Video Bra Should Be Covered Why Did Alana Pandeys Father Scold Her After Seeing Her In A Bralette

'ब्रा कवर होनी चाहिए, ये लॉस ऐंजेलिस…', अलाना पांडे को ब्रालेट में देख पिता ने क्यों लगाई डांट?

Alanna Panday New Video: अलाना पांडे एक मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं पिता चिक्की पांडे बेटी के अतरंगी फूल लुक पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Alanna Panday New Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे एक यूट्यूबर और मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं, जो अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना वेगास प्राइम वीडियो के शो ‘डी ट्राइब’ से अपना खुद का ऑर्केस्ट्रा शुरू कर रही हैं। इस रियलिटी शो में दिखाया जाता है कि कैसे युवा इन्फ्लुएंसर लॉस एंजिल्स में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इन सबके बीच अलाना का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे उन्होंने खुद अपलोड और शेयर किया है। उनके पिता चिक्की पांडे बेटी के अतरंगी फूल लुक पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

क्या टॉप पहनना भूल गईं?

दरअसल, इस वीडियो में अलाना अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठी हैं। उन्होंने हरे रंग की ब्रालेट और सफेद रंग की जॉगर्स पहनी हुई हैं। अपनी बेटी को इस अवतार में देखकर चिक्की पांडे कहते हैं- ‘अलाना, क्या तुम किसी कारण से अपना टॉप पहनना भूल गईं।’ अपने पिता की यह बात सुनकर अलाना हैरानी से उनकी तरफ देखती हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Alanna Panday New Video: ‘ब्रा कवर होनी चाहिए, ये लॉस ऐंजेलिस

National Film Awards 2024: मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता ने हासिल की बड़ी जीत, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र के लिए जीता पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

पिता की प्रतिक्रिया से हैरान रह गईं

पिता की प्रतिक्रिया सुनकर अलाना उठकर पूछती हैं- ‘क्या तुम सच में ऐसा कह रही हो, इस आउटफिट में क्या गड़बड़ है।’ इस पर चिक्की पांडे कहती हैं- ‘क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें शर्ट की जरूरत है।’ इस पर अलाना कहती हैं- ‘यह सिर्फ शर्ट है।’ तो चिक्की फिर अपनी बेटी को टोकते हैं- ‘यह एलए नहीं है, यह बांद्रा है।’ अलाना जवाब देती हैं- ‘यह ब्रालेट है और यह टॉप है।’ फिर चिक्की अपनी बेटी से कहते हैं- ‘तुमने ब्रा क्या कहा, तुम्हें नहीं लगता कि इसे ढका जाना चाहिए।’ यह सुनकर अलाना हंसते हुए बैठ जाती हैं।

Fardeen Khan के बच्चे बॉलीवुड में रखेंगे कदम? एक्टर बोले- ‘लेकिन यह…’

Tags:

Alanna Pandayindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue