इंडिया न्यूज, मुंबई :
Allegations of False Statement बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर गलत बयानबाजी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में शिवसेना नेता और महाराष्ट सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को 100 करोड़ मानहानि का मुकदमा दायर किया। पहले सोमैया को नोटिस भेजकर परब ने उनसे लिखित में माफी मांगने और आगे से ऐसे आरोप नहीं लगाने और उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले सभी ट्वीट्स को हटाने की मांग की थी। मंत्री ने यह भी कहा था कि अगर सोमैया माफी नहीं मांगते हैं तो वो 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदाम दायर करेंगे। अब उन्होंने हाई कोर्ट में मुकदमा दायर कर खुद के खिलाफ कोई गलत बयान देने या प्रकाशित करने पर स्थायी रोक लगाने की भी मांग की है।
Parab and Kirit
अनिल परब ने सोमैया पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया है। परब के अनुसार बीजेपी नेता ने कहा है कि परब आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त हैं। परब ने पिछले हफ्ते अपनी वकील सुषमा सिंह के जरिए बीजेपी के पूर्व सांसद सोमैया को लीगल नोटिस भेजा था। वाद में मंत्री ने कहा कि सोमैया ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था, इसलिए उन्हें हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
परब ने कहा है कि सोमैया मई 2021 से रत्नागिरी जिले के दापोली स्थित एक रिसॉर्ट के निर्माण को लेकर उन पर एक घोटाले का श्रेय देकर सोशल मीडिया पर झूठे और लापरवाह आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परब ने कहा है कि उस रिसॉर्ट या उसके निर्माण से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सोमैया की ओर से किए गए पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल किया जा रहा है जिससे मंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है।
Read More : Defamation case : कोर्ट में हाजिर न होने पर Kangana पर नाराज जज बोले-अब नहीं आईं तो अरेस्ट करना पड़ेगा